चीनी मोबाइल कंपनी लेनोवो ने अपने नए बजट स्मार्टफोन वाइब के5 प्लस को मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया। इस हैंडसेट को लेनोवो ने पिछले महीने ही
एमडब्ल्यूसी 2016 में पेश किया था। लेनोवो वाइब के5 प्लस को भारत में 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
वाइब के5 प्लस 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकेगा। इस सेल के लिए कोई रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। पहली सेल के दौरान वर्तमान लेनोवो
ए6000 और
ए6000 प्लस यूजर के लिए एक एक्सक्लूसिव एक्सचेंज व अपग्रेड ऑफर भी दिया जाएगा।
लेनोवो वाइब के5 प्लस स्मार्टफोन में (1080x1920पिक्सल) पांच इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और दो जीबी रैम है। हैंडसेट 5.1 लॉलीपॉप पर चलता हैं।
फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से (128 जीबी) तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
लेनोवो वाइब के5 प्लस में 2750 एमएएच की बैटरी है।
बैटरी के 3जी पर 15.1 घंटे तक का टॉक टाइम औ 4जी पर 292 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 142x71x8.2 मिलीमीटर और वजन 150 ग्राम है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और एफएम रेडियो शामिल हैं। लेनोवो वाइब के5 प्लस डॉल्बी एटमॉस साउंड इंटीग्रेशन के साथ आता है।
याद दिला दें कि, वाइब के5 प्लस स्मार्टफोन के साथ
एमडब्ल्यूसी 2016 में लेनोवो
वाइब के5 को भी लॉन्च किया गया था। इन दोनों स्मार्टफोन में डिस्प्ले रिजॉल्यूशन और प्रोसेसर को छोड़कर बाकी सारे फीचर एक जैसे ही हैं।