लेनोवो ने अपना नया फैबलेट
लेनोवो फैब भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये होगी। यह पिछले साल भारत में 20,990 रुपये में लॉन्च किए गए फैब प्लस स्मार्टफोन का 'लाइट' वेरिएंट है। लेनोवो फैब एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर
उपलब्ध है।
याद दिला दें कि लेनेवो फैब को सबसे पहले आईएफए 2015 ट्रेड शो के दौरान
पेश किया गया था। वहीं, लेनोवो फैब प्लस को उससे कुछ दिनों पहले चीन में
लॉन्च किया गया था।
(जानें:
लेनोवो फैब बनाम लेनोवो फैब प्लस)
लेनोवो फैब एक डुअल सिम फोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 6.98 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 64-बिट 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट के साथ 2 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
अब बात कैमरा सेटअप की। लेनोवो फैब में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। लेनोवो फैब में आप 4जी नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। यह ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस है। स्मार्टफोन में 4250 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में 24 घंटे तक का टॉक टाइम और 20 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। कंपनी अपने हैंडसेट में मौजूद डॉल्बी एटमस ऑडियो टेक्नोलॉजी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।
फैब का वज़न 250 ग्राम है और डाइमेंशन 186x97x8.9 मिलीमीटर। भारत में इस हैंडसेट का टक्सिडो ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और डिजिटल कंपास इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।