लेनोवो ने हाल ही में अपने के3 नोट स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो अपडेट जारी किया था। अब कंपनी ने भारत में ए7000 यूजर के लिए एंड्रॉयड अपडेट जारी किया है।
यह अपडेट ओवर-द-एयर (ओटीए) पर उपलब्ध है, हालांकि यूजर मैनुअली भी सेटिंग > अबाउट फोन > सिस्टम अपडेट में जाकर अपडेट देख सकते हैं। यह अपडेट लगभग 1.3 जीबी साइज़ में है, इसलिए हम यूजर को सलाह देते हैं कि अपडेट डाउनलोड करते समय वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करें। खबरों के मुताबिक (वाया फोनराडार) लेनोवो ए7000 पर बिल्ड नंबर A7000-a_S153_151127_ROW_TO_A7000-a_S223_160405_ROW के साथ नया अपडेट हो रहा है।
लेकिन, फोन में फिलहाल इस अपडेट के बाद आने वाले बदलाव के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। याद दिला दें, लेनोवो ए7000 को पिछले साल अप्रैल में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन में वाइब यूआई स्किन दी गई थी। पिछले साल, लेनोवो ने भारत में लेनोवो ए7000 समेत भारत में 10 लाख 4जी स्मार्टफोन बेचने का दावा किया था।
फिलहाल हम नहीं जानते कि एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो अपडेट के साथ फोन में ऐप परमिशन, गूगल नाउ ऑन टैप, एंड्रॉयड पे मोबाइल पेमेंट सिस्टम जैसे फीचर बदलेंगे या नहीं।
लेनोवो के3 नोट में मार्शमैलो अपडेट के बाद सबसे बड़ा फीचर थिएटर मैक्स टेक्नोलॉजी का आना था।
पिछले हफ्ते ही
लेनोवो फैब स्मार्टफोन-टैबलेट हाइब्रिड को 11,999 रुपये की कीमत पर
लॉन्च हुआ था। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 6.98 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 64-बिट 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट के साथ 2 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।