• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • पॉपुलर कैमरा कंपनी Leica ने लॉन्च किया Leitz Phone 3 स्मार्टफोन, इसके सामने डिजिटल कैमरा फेल!

पॉपुलर कैमरा कंपनी Leica ने लॉन्च किया Leitz Phone 3 स्मार्टफोन, इसके सामने डिजिटल कैमरा फेल!

Leitz Phone 3 की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सिस्टम है, तो शुरुआत इसी से करते हैं। फोन में बैक में एक बड़ा सर्कुलर मॉड्यूल मिलता है, जिसमें सिंगल कैमरा मिलता है।

पॉपुलर कैमरा कंपनी Leica ने लॉन्च किया Leitz Phone 3 स्मार्टफोन, इसके सामने डिजिटल कैमरा फेल!

Leica Leitz Phone 3 की सेल केवल जापान में होगी

ख़ास बातें
  • इसका मेन कैमरा 6x डिजिटल जूम के साथ वाइड-एंगल 47.2-मेगापिक्सल लेंस है
  • इसे प्रभावशाली लेंस एक बड़े 1-इंच CMOS इमेज सेंसर के साथ जोड़ा गया है
  • सेंसर 19 mm फोकल लेंथ के साथ आता है
विज्ञापन
Leica, एक पॉपुलर कैमरा और लेंस निर्माता, Leitz Phone 3 को मार्केट में लाया है, जो कंपनी के दावे अनुसार जबरदस्त कैमरा  टेक्नोलॉजी से लैस है। न केवल फोटोग्राफी के लिए, बल्कि कंपनी ने इसे सभी तरह के यूजर्स की जरूरतों को फोकस करते हुए दमदार हार्डवेयर से भी लैस बनाया है। फोन Snapdagon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.6-इंच WUXGA+ Pro IGZO OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन को पावर 5,000mAh बैटरी से मिलती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सिस्टम है, जिसमें बैक में एक 1-इंच साइज का 47.2-मेगापिक्सल CMOS इमेज सेंसर शामिल है। चलिए इसकी सभी खासियतों के बारे में जानते हैं।

Leica ने जापान के लिए एक्सक्लूसिव Leitz Phone 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी सेल 19 अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है और न ही अभी तक इसके भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने को लेकर किसी प्राकर की जानकारी शेयर की गई है।

Leitz Phone 3 की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सिस्टम है, तो शुरुआत इसी से करते हैं। फोन में बैक में एक बड़ा सर्कुलर मॉड्यूल मिलता है, जिसमें सिंगल कैमरा मिलता है। यह मेन कैमरा 6x डिजिटल जूम के साथ वाइड-एंगल 47.2-मेगापिक्सल लेंस है। कम रोशनी में बेहतर प्रदर्शन के लिए इसे प्रभावशाली लेंस एक बड़े 1-इंच CMOS इमेज सेंसर के साथ जोड़ा गया है। सेंसर 19 mm फोकल लेंथ के साथ आता है, जो Galaxy S24 Ultra जैसे ज्यादातर फ्लैगशिप्स के मेन और अल्ट्रावाइड के बीच की फोकल लेंथ है।

Leica ने स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक कदम आगे ले जाने के लिए Leitz Phone 3 में "Leitz Looks" सॉफ्टवेयर सूट शामिल किया है, जो आपको तीन पॉपुलर Leica M-लेंस के सिग्नेचर एस्थेटिक्स को प्राप्त करने की सुविधा देता है। इनमें Noctilux-M, Summilux-M 28mm और Summilux-M 35mm शामिल हैं। 

कंपनी के अनुसार, ये यूनिक फीचर साधारण फिल्टर से परे है। "वैरिएबल अपर्चर" फंक्शन आपको विभिन्न अपर्चर वैल्यू का अनुकरण करने देता है, जिससे आपको बोकेह, विग्नेटिंग और स्पॉटलाइट इफेक्ट पर बेहतर कंट्रोल्स मिलते हैं, जिसके परिणामस्वरूप रियलेस्टिक लाइटिंग, सटीक ऑब्जेक्ट सेपरेशन और अचूक लाइका कलर पैलेट के साथ बेहतरीन तस्वीरों को कैप्चर करने का मौका मिलता है।

इसमें फ्रंट कैमरा इफेक्टिव पिक्सल काउंट से लैस 12.6-मेगापिक्सल CMOS इमेज सेंसर है, जिसमें f/2.3 अपर्चर 27 mm फोकल लेंथ के साथ मिलता है। यह कैमरा 8x तक डिजिटल जूम करने की क्षमता रखता है।

कैमरों के अलावा, अन्य हार्डवेयर भी किसी फ्लैगशिप से कम नहीं है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज को जोड़ा गया है। स्टोरेज को microSDXC कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.6-inch WUXGA+ (2730 × 1260 pixels) Pro IGZO OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें Type-C पोर्ट के साथ 3.5 mm ऑडियो जैक मिलता है। फोन Wi-Fi IEEE802.11a/b/g/n/ac/ax, Bluetooth 5.3, NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, IPX5-IPX8 बिल्ड और 5,000mAh बैटरी शामिल हैं। इसका माप 77 × 161 × 9.3 mm और वजन 209 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 में हो सकता है 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट, IECEE सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग
  2. Swiggy और Zomato से ऑर्डर करने पर चुकाना होगा ज्यादा प्राइस, फेस्टिवल डिमांड के कारण बढ़ी प्लेटफॉर्म फीस
  3. क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगातार तीसरे वर्ष भारत को मिली टॉप पोजिशन
  4. Samsung Galaxy S25 FE नए टैबलेट के साथ कल होगा लॉन्च: स्पेसिफिकेशन्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक, जानें सब कुछ
  5. Motorola Edge 60 Neo में हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, OLED स्क्रीन
  6. Air India ने लगाई SALE, Rs 13,300 में इंटरनेशनल राउंड ट्रिप, केवल यहां से करनी होंगी बुक
  7. 96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत
  8. Apple के iPhone 17 Pro Max में हो सकता है नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल 
  9. Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला A5i Pro 5G फोन, जानें कीमत
  10. Maruti Suzuki ने e-Vitara का यूरोप में शुरू किया एक्सपोर्ट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »