दुनिया में सबसे पहले चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलईईको ने
एलई मैक्स प्रो फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वालकॉम
स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया था। एलईईको ने चीन में अपने इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन मंगलवार से चीन में कुछ चुनिंदा जगहों पर मिलना शुरू हो गया. फोन की कीमत करीब 21,000 रुपये (19,99 चीनी युआन या लगभग 305 डॉलर) है।
ऐसी खबरे हैं कि एलई मैक्स प्रो की पहली सेल में सिर्फ 1,000 यूनिट ही बेची गई और मंगलवार को 12 बजे दोपहर में शुरू हुई फ्लैश सेल में कमर्शियल मॉडल की जगह इंजीनियरिंग मॉडल ही बेचा गया। उम्मीद है कि कंपनी इसकी पूरी तरह से रिटेल मार्केट में उतारने के वक्त इसकी कीमत बढ़ा सकती है।
कंपनी ने इस डिवाइस को लास वेगास में कंज्यूमर इएलईक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस)-2016 में पहली बार पेश किया गया था। उस वक्त स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन था। लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने कहा था कि एलई मैक्स प्रो 2016 की छमाही तक मिलना शुरू हो जाएगा।
माना जा रहा है कि कंपनी ने एलई मैक्स प्रो की बिक्री चीन में इसलिए भी जल्दी शुरू की है क्योंकि अब दूसरी कंपनियों ने भी ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी 2016 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ अपनेफ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिये हैं। सैमसंग ने स्नापड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफोन
गैलेक्सी एस7 और
गैलेक्सी एस7 एज रविवार को लॉन्च कर दिये। नहीं
शाओमी ने भी अपने प्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई5 में एलईटेस्ट स्नैपड्रैगन होने की पुष्टि कर दी है।
एचपी एलीट एक्स3 भी
स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। वीवो ने भी टीजर में
वीवो एक्सप्ले5 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होने का खुलासा किया है। वीवो एक्सप्ले 5 को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।
हैंडसेट में 6.33 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्एलई, 4 जीबी का रैम, 3400 एमएएच की बैटरी है। यह 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर से लैस है। डुअल-सिम एलई मैक्स प्रो 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चएलईगा जिसके ऊपर कस्टम यूआई एलईटीवी दिया गया है। क्वालकॉम ने सीईएस कीनोट में एलई मैक्स प्रो में क्वालकॉम क्विक चार्ज़ 2.0 टेक्नोलॉजी मौजूद होने की भी जानकारी दी थी। इस तकनीक की मदद से फोन मात्र 30 मिनट में 0 से 60 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा।
कंपनी ने भारत के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर गुरुवार को एलईईको डे घोषित किया है।