चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी वीवो अपने स्लिमवीएसस्मार्टफोन वीवो मैक्स के लिए जानी जाती है। अब वीवो ने ऐलान किया है कि इसका नया स्मार्टफोन एक्सप्ले5 6जीबी की एलपीडीडीआर4 रैम से लैस होगा।
सोमवार को वीवो ने अपने
वीबो पोस्ट में एक टीजर तस्वीर जारी की। इस पोस्ट में वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन वीवो एक्सप्ले5 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6 जीबी की दमदार एलपीडीडीआर4 रैम होने की पुष्टि की। इस स्मार्टफोन को इसी साल एक मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले जारी हुए टीजर से संकेत मिले थे कि हैंडसेट में (1440x2560 पिक्सल) क्यूएचडी डिस्प्ले होगा।
फोन में 6 जीबी की रैम होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। सैमसंग ने पिछले साल सितंबर से ही स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम के निर्माण का काम शुरू कर दिया था। लेकिन अभी तक किसी भी स्मार्टफोन या टैबलेट में 4 जीबी तक की रैम ही देखी गई है। आसुस ने अपने हैंडसेट जेनफोन2 में पहली बार 4 जीबी की रैम दी थी जिसके बाद सैमसंग के गैलेक्सी नोट5 और गैलेक्सी एस6 एज+ में 4 जीबी की रैम थी।
लेकिन देखना यह होगा कि वीवो एक्सप्ले5 स्मार्टफोन में 6जीबी की बड़ी रैम को कैसे इस्तेमाल करती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी मेमोरी का कुछ हिस्से का इस्तेमाल इसकी ग्राफिक यूनिट में करेगी।
सीईएस 2016 में वीवो ने दो एंड्रॉयड फोन वीवो 5 और वीवो एक्सएल भी लॉन्च किये। वीवो एक्सएल में लिक्विड मेटल फिनिश दिया गया है जबिक वीवो 5 स्मार्टफोन को पूरी तरह से मेटल डिजाइन से लैस बनाया गया है। दोनों ही ब्लू फोन में 5.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) प्रोसेसर है। इन दोनों हैंडसेट में सबसे बड़ा फर्क रैम और इंटरनल स्टोरेज का है। वीवो 5 में जहां 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है तो वहीं वीवो एक्सएल में दो जीबी की रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: