लेईको और कूलपैड साथ मिलकर लगातार किफ़ायती हाई-एंड स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं। सबसे पहले
अगस्त में
कूल1 और फिर
नवंबर में
कूल चेंजर 1सी लॉन्च करने के बाद इन दोनों कंपनियों ने अब अपना तीसरा स्मार्टफोन कूल एस1 चीन में लॉन्च कर दिया है। कूल एस1 के 4 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 24,360 रुपये), 6 जीबी/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन जबकि 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन है।
कूल एस1 मेटल बॉडी का बना है और यह काफी हद तक
लेईको ले प्रो की तरह दिखता है। इस डिवाइस में दो फ्रंट स्पीकर दिए गए हैं जो हार्मन के क्लैरी-फाई ऑडियो एनहेंसिंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इस हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है और यह एक यूएसबी टाइप-सी हेडसेट के साथ आता है। रियर कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कूल एस1 को नवंबर में
टीना पर लिस्ट किया गया था और उस समय फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे। इस फोन में 5.5 इंच 1080 पिक्सल डिस्प्ले है। इस फोन में 2.35 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4/6 जीबी है। यह फोन 32 जीबी, 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा।
कूलपैड कूल एस1 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित ईयूआई 5.8 पर चलता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। हैंडसेट में पीडीएएफ, 4के रिकॉर्डिंग और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगाापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
कूल एस1 का डाइमेंशन 151.4x74.7x7.5 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी जैसे सपोर्ट हैं। इस डिवाइस में 4070 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है।
कूल एस1 अभी सिर्फ चीन में उपलब्ध है और अभी 'कूल' सीरीज़ के भारतीय बाजार में आने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।