लेईको और कूलपैड ने अगस्त में पहल बार साथ मिलकर कूल सीरीज़ का पहला हैंडसेट कूल1डुअल लॉन्च किया था। इन दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी की शुरुआत तब हुई जब अगस्त में लेईको के सीईओ जिया युएटकिंग ने कूलपैड के चेयरमैन के तौर पर जिम्मेदारी संभाली।
कूल1डुअल लॉन्च करने के बाद अब ऐसा लगता है कि दोनों ब्रांड अगला कूल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इस स्मार्टफोन को 'कूल' नाम दिया जा सकता है। नए कूल स्मार्टफोन को हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना से पास किया गया है।
टीना पर हुई लिस्टिंग को सबसे पहले
गिज़्मोचाइना ने देखा। कूल स्मार्टफोन में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 2.35 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर हो सकता है। इस फोन में 4 जीबी/6 जीबी रैम हो सकता है। इस डिवाइस को 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। कूल स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने की ख़बरे हैं।
कूल1डुअल में जहां डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं नए कूल फोन में 16 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर होगा। इस डिवाइस में 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
लेईको के साथ कूलपैड की साझेदारी के साथ ही कूल सीरीज़ में लेईको की डिज़ाइन होने की उम्मीद है। नए कूल स्मार्टफोन का डिज़ाइन
ले प्रो 3 की तरह हो सकता है। ले प्रो 3 को सितंबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ले प्रो 3 में दिए गए ब्रश फिनिश मेटल की जगह कूल स्मार्टफोन का रियर ज्याददा साफ दिखता है। लीक डिज़ाइन के अनुसार, रियर पर कूल लोग है जिसके ठीक नीचे 'लेईको इनसाइड' लिखा हुआ हहै। बाकी पूरा फोन ले प्रो 3 की तरह ही दिखता है।
फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। डिवाइस को सर्टिफाइड कर दिया गया है और कूल स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में जल्द ही आधिकारिक तौर पर जानकारी मिल सकती है।