लेईको ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका में एंट्री कर ली है और कई नए प्रोडक्ट भी लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने बुधवार को एक सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक इवेंट में अमेरिका में लॉन्च होने वाले अपने सभी प्रोडक्ट की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में तीन मुख्य प्रोडक्ट
ले प्रो 3 जिसकी कीमत 399 डॉलर (करीबब 26,700 रुपये)
ले एस3 जिसकी कीमत 249 डॉलर (करीब 16,700 रुपये) और यूमैक्स 85 4के टेलीविजन जिसकी कीमत 4,999 डॉलर (करीब 3,34,000 रुपये) है।
हालांकि, ऐसा लगता है कि लेईको अपने हार्डवेयर से ज्यादा ग्राहकों को स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ और वेल्यू-ऐडेड फ़ीचर (ईकोपास) के लिए आकर्षित करना चाहती है। लेईको स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा जबकि लेईको टीवी एक साल के ईकोपास सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। कंपनी फोन पर दो साल की वारंटी जबकि टीवी पर तीन साल की वारंटी के साथ 5 टीबी लेक्लाउड स्टोरेज स्पेस, फैनडोर पर अनलिमिटेड मूवी, लेमॉल पर एक्सक्लूसिव सेल और लेऐप के एड-ऑन कंटेट पार्टनर के साथ डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। ये डिवाइस 2 नवंबर से लेमॉलडॉटकॉम पर फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध होंगे।
ले प्रो 3 स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में
लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 4070 एमएएच की बैटरी है। यह फोन ग्रे व गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ले एस3 के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक
ले 2 स्मार्टफोन जैसे हैं। इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन ग्रे, गोल्ड व रोज़ गोल्ड कलर में मिलेगा।