Lava Z93 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लावा ज़ेड93 स्मार्ट एआई गेमिंग मोड से लैस है। हैंडसेट की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप-नॉच, दो रियर कैमरे, 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, हीलियो पी22 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। याद करा दें कि जून में कंपनी ने Lava Z62 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और यह फुलव्यू डिस्प्ले और 3,380 एमएएच की बैटरी से लैस है। आइए अब आपको लावा ज़ेड93 की भारत में कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
Lava Z93 की भारत में कीमत, उपलब्धता
लावा ज़ेड93 की भारत में कीमत 7,999 रुपये है। कंपनी ने दो कलर वेरिएंट उतारे हैं- चारकोल ब्लू और रॉयल ब्लू। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Jio यूज़र्स को 1,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। यूज़र को 50 रुपये के 24 कैशबैक वाउचर मायजियो ऐप में दिए जाएंगे। इसके अलावा यूज़र को 198 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ 4जी 50 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। उपलब्धता से संबंधित जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
Lava Z93 Specifications
लावा ज़ेड93 एंड्रॉयड पाई पर आधारित स्टार ओएस 5.1 पर चलता है। डुअल-सिम (नैनो+ नैनो) वाले इस फोन में 6.22 इंच एचडी (720x1520 पिक्सल) ड्यूड्रॉप डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज़ हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अब बात कैमरा सेटअप की। लावा ज़ेड93 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/1.8 है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो एआई फोटो स्टूडियो, प्रोफेशनल मोड, एआर स्टीकर और एचडीआर मोड शामिल है।
जैसा कि हमने आपको बताया लावा जे़ड93 में स्मार्ट एआई गेमिंग मोड मिलेगा जो हेवी गेम्स के दौरान परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.1, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, माइक्रो यूएसबी 2.0, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस शामिल है। लावा जे़ड93 में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.6x75.2x8.4 मिलीमीटर और वजन 159.2 ग्राम है।