Lava जल्द ही भारत में Lava Shark 5G को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने ऑफिशियल स्तर पर फोन की लॉन्च तारीख के साथ-साथ इसके फीचर्स को भी
टीज किया है। कंपनी ने फोन की कीमत का भी खुलासा किया गया है। आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी हाल ही में लीक हुई थी। उम्मीद है कि इसका डिजाइन मौजूदा Lava Shark 4G जैसा ही होगा, जिसे मार्च में देश में पेश किया गया था। यहां हम आपको Lava Shark 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Shark 5G भारत में होगा लॉन्च
Lava Shark 5G भारत में 23 मई को लॉन्च होगा, जिसका खुलासा कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में किया है। दावा किया गया है कि इसका AnTuTu स्कोर 4,00,000 से ज्यादा है। फोन LPDDR4X रैम का सपोर्ट करेगा और भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।
Lava Shark 5G Specifications
कैमरा सेटअप की बात करें तो Lava Shark 5G के रियर में 13 मेगापिक्सल AI सपोर्टेड प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। इस फोन में धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग होगी। पहले लीक से पता चला था कि Shark 5G में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट आएगा। इसे ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। कैमरा आइलैंड में सर्कुलर एलईडी फ्लैश यूनिट के चारों ओर एक सर्कुलर डिजाइन है। Shark 5G की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि यह 4GB RAM और में 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। इसमें Unisoc T765 प्रोसेसर होगा। आगामी फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करने की उम्मीद है।
Lava Shark 4G Specifications
Lava Shark 4G के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग है।