Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में आज हो रही लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस तक
Oppo K13 Turbo Pro और Oppo K13 Turbo आज भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहे हैं। Oppo K13 Turbo सीरीज में 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन 1280x2800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स तक ग्लोबल पीक ब्राइटनेस है। K13 Turbo Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि K13 Turbo में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर मिलता है।