कार्बन ने क्वात्रो एल55 एचडी स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसी हफ्ते इस स्मार्टफोन को वेबसाइट पर
लिस्ट किया था। 4जी वीओएलटीई सपोर्ट वाले इस हैंडसेट की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है और यह एक वीआर हेडसेट के साथ आता है।
कार्बन क्वात्रो एल55 एचडी में 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। यह एक डुअल सिम हैंडसैट है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। गौरतलब है कि कार्बन क्वात्रो एल55 एचडी स्मार्टफोन वॉयस ओवर एलटीई से लैस कंपनी का तीसरा हैंडसेट है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मौजूद है 2700 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, 3जी, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल हैं।
याद रहे कि कार्बन ने इस महीने ही अपने 4जी बजट स्मार्टफोन ऑरा पावर को
लॉन्च किया था। ऑरा पावर स्मार्टफोन की कीमत 5,990 रुपये है और यह फोन शैंपेन व आर्क-ब्लू-शैंपेन कलर में उपलब्ध होगा।