कार्बन के एक और बजट स्मार्टफोन क्वाट्रो एल50 एचडी को भारत में जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर बिना कीमत के
लिस्ट किया गया है, लेकिन यह कई ऑनलाइन साइट पर 7,949 रुपये में उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि यह कंपनी के नए क्वाट्रो सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है।
कार्बन क्वाट्रो एल50 एचडी एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह कैंडी यूआई वी1.0 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।
कार्बन क्वाट्रो एल50 एचडी में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, ब्लू ग्लास फिल्टर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
इस बजट हैंडसेट में 2600 एमएएच की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है जो 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 2जी/3जी नेटवर्क पर 8 घंटे तक और 4जी नेटवर्क पर 4 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। कार्बन क्वाट्रो एल50 एचडी में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इसका डाइमेंशन 141x71x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 134 ग्राम। यह कॉफी, ब्लू और ग्रे कलर वेरिएंट में
अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कार्बन ने इससे महीने की शुरुआत में एंट्री-लेवल के9 स्मार्ट हैंडसेट 3,990 रुपये में
लॉन्च किया था। डुअल-सिम कार्बन के9 स्मार्ट 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है।