रिलायंस जियो फ़ीचर फोन को शुक्रवार को आयोजित की गई रिलायंस एजीएम में
लॉन्च किया गया।
जियो फोन को उन लोगों के बीच डिजिटल खाई को पाटने के इरादे से लॉन्च किया गया है जिनके पास स्मार्टफोन हैं और जिनके पास नहीं है और वो फ़ीचर फोन इस्तेमाल करते हैं। 1,500 रुपये की सिक्योरिटी के साथ आने वाला (3 साल बाद वापस मिलेंगे) यह सबसे सस्ता फोन है जिससे 4जी डेटा एक्सेस किया जा सकेगा। और इस फोन के लिए स्पेशल प्लान तैयार किए गए हैं। हालांकि, इन प्लान को करीब से देंखें तो फोन को पेश किए जाने के समय इनका ज़िक्र नहीं किया गया था।
(
Jio Phone 'इंडिया का स्मार्टफोन' लॉन्च, 'मुफ्त' मिलने वाले फोन के सभी ऑफर जानें )
हालांकि, जियो फोन डेटा प्लान को स्टेज पर ऐलान के समय इनके 'अनलिमिटेड' डेटा एक्सेस के साथ आने की बात कही गई। लेकिन गैज़ेट्स 360 को पता चला है कि असल में इन पैक में एक डेली यूज़ेज लिमिट है। यूज़र 153 रुपये वाले प्लान में 500 एमबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा को एक्सेस किया जा सकेगा। इस लिमिट को खत्म करने के बाद भी इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकेगा, लेकिन स्पीड कम हो जाएगी और अगले दिन फिर से हाई स्पीड इंटरनेट मिलने लगेगा।
गौर करने वाली बात है कि, 309 रुपये वाले जियो प्लान के बारे में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ज़िक्र करते हुए बताया कि जियो फोन टीवी-केबल का इस्तेमाल करने पर 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। और इसकी वैधता 56 दिन की होगी यानी चार गुना डेटा।
(
Jio Phone के लिए 'बेहद किफ़ायती' प्लान का हुआ ऐलान, जानें )
जियो फोन व्हाट्सऐप सपोर्टहालांकि, जियो फोन में कई सारे ऐप पहले से इंस्टॉल हैं। स्टेज पर मन की बात ऐप का डेमो किया गया और हमने फेसबुक भी देखा। लेकिन अभी गैज़ेट्स 360 के मुताबिक, फिलहाल जियो फोन व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन संभावना है कि व्हाट्सऐप के लिए फोन में बाद में सपोर्ट जारी किया जाएगा, हालांकि हमें यह जानकर हैरानी हुई कि व्हाट्सऐप के लिए लॉन्च के समय सपोर्ट नहीं दिया गया है। जबकि भारत में फरवरी 2017 तक 200 मिलियन एक्टिव व्हाट्सऐप यूज़र हैं और यह भारत में बेहद लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। रिलायंस जियो का अपना चैट प्लेटफॉर्म जियो चैट है। हो सकता है कि इसका इरादा ऐसी जनता तक पहुंचने का है जिन्होंने व्हाट्सऐप पर अभी तक साइन अप नहीं किया है।
(
Jio Phone मिलेगा मुफ्त, जानें पांच बड़ी बातें )
24 अगस्त के करीब आने के साथ ही, लोग जियो फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। इस बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। लेकिन जियो द्वारा बहुत सारी जानकारी का बाद में पता चलना कोई नई बात नहीं है। कंपनी ने सितंबर में रिलायंस जियो के लॉन्च के समय भी ऐसा ही किया था। लॉन्च के समय वेलकम ऑफर के ऐलान के वक्त कंपनी ने 4 जीबी की एफयूपी लिमिट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
इसके अलावा, रिलायंस जियो ने अनलिमिटेड नाइट यूज़ेस के बारे में बात की, लेकिन सिर्फ 2 बजे से 5 बजे के तीन घंटे के समय के बारे में नहीं बताया।
जियो फोन लॉन्च के बारे में भी इसी तरह के पैटर्न पर आधारित लगता है। और हमें आने वाले दिनों में अभी इस बारे में और जानकारी (फाइन प्रिंट्स) मिलने की उम्मीद है।