रिलायंस जियो के जियो फोन की डिलिवरी रविवार से ही शुरू होने की खबर है। पहले 15 दिनों में
60 लाख JioPhone की डिलिवरी का लक्ष्य है। ये जानकारी न्यूज़ एजेंसी भाषा ने रिलांयस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चैनल पार्टनर के सूत्रों के हवाले से दी है।
दावा किया गया है कि प्रभावी तौर पर मुफ्त में मिलने वाले जियोफोन की डिलिवरी पहले ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में की जाएगी। इसके बाद ही शहरी इलाकों के ग्राहकों तक फोन पहुंचाया जाएगा। यह जानकारी भी भाषा ने दी है।
चैनल पार्टनर ने कहा है, "मुकेश अंबानी ने कहा था कि
Jio Phone ग्रामीण और शहरी भारत की डिजिटल दूरी को कम करने का काम करेगा। इस वजह से जियो फोन की डिलिवरी पहले ग्रामीण और छोटे शहरों में की जा रही है।"
भाषा ने इस संबंध में रिलायंस जियो से भी स्पष्टिकरण मांगा था। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बता दें कि रिलायंस जियो ने जियो फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू की थी। इस वक्त ग्राहकों को 500 रुपये देने पड़े थे। बाकी के 1,000 रुपये हैंडसेट की डिलिवरी के वक्त देने होंगे। अगर ग्राहक तीन साल बाद हैंडसेट को वापस कर देते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये वापस दे दिया जाएगा।
(पढ़ें:
Jio Phone फर्स्ट लुक)
सूत्रों ने कहा, "पहले 60 लाख फीचर फोन की डिलिवरी 10-15 दिन में कर दी जाएगी।" जियो फोन की बुकिंग फिर कब से शुरू होगी? इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Reliance Jio के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो फोन को लॉन्च करते वक्त कहा था कि इस फोन के साथ वॉयस कॉलिंग हमेशा के लिए मुफ्त होगी। ग्राहक 153 रुपये के पैक से रीचार्ज करके हर महीने अनलिमिटेड डेटा की भी सुविधा पा सकेंगे।
Reliance Jio का लक्ष्य पहले साल में 10 करोड़ से ज़्यादा जियो फोन बेचने का है। उसके बाद वाले साल में 10 करोड़ और। 20 करोड़ यूनिट के ज़रिए कंपनी उन ग्राहकों को भी अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ पाएगी जो पिछले साल लॉन्च किए जाने के बाद रिलायंस जियो टेलीकॉम नेटवर्क से नहीं जुड़े थे। 21 जुलाई को आम सालाना बैठक में अंबानी ने घोषणा की थी कि कंपनी के नेटवर्क से अभी 12.5 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तिमाही में भारत में उपलब्ध कराए गए सभी फोन में से आधे एलटीई फीचर से लैस हैं। और आने वाली दिनों में इस आंकड़े के 90 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है। 4जी वीओएलटीई फीचर फोन जियो फोन के आ जाने के बाद मार्केट में 4जी फोन की संख्या और तेजी से बढ़ेगी।