Itel ने आज बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Itel P40 Plus को लॉन्च करने की घोषणा की है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस फोन की एक माइक्रोसाइट नजर आ रही है, जहां इसके स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन और कीमत का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Itel P40 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Amazon
पेज पर दावा किया गया है कि itel P40 Plus भारत का पहला 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 9,000 रुपये से कम होगी। बड़ी बैटरी 41 घंटे का कॉलिंग समय, 14 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 16 घंटे की चैटिंग प्रदान करेगी। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि आईटेल 40 प्लस में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
फोटो से पता चलता है कि
itel P40 Plus में मोटे बॉटम बेजल के साथ एक पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी। फोन में फ्लैट ऐज और रियर में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि इस फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। itel ने itel P40 Plus के ग्रीन वेरिएंट को पेश किया है। यह साफ नहीं है कि इस मॉडल के लिए अन्य कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे या नहीं। आपको बता दें कि itel P40 Plus, इस साल मार्च में पेश हुए
itel P40 के एडवांस वर्जन के तौर पर आएगा।
Itel P40 Plus के स्पेसिफिकेशंस
Itel P40 Plus पहले से ही नाइजीरिया जैसे अफ्रीकी बाजार में उपलब्ध है। Itel P40 Plus में HD+ रेजोल्यूशन वाली 6.8 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बैटरी बैकअप के मामले में यह फोन 7,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और AI लैंस दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो itel के इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।