Realme X50 Pro 5G भारत में सोमवार को लॉन्च हुआ था। अब जानकारी मिली है कि रियलमी का यह फ्लैगशिप फोन ISRO के नेविगेशन सिस्टम NavIC के साथ आता है। इसकी पुष्टि Realme के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके की। उन्होंने लिखा, "हां, हमारे अल्टीमेट फ्लैगशिप, Realme X50 Pro में NavIC की सुविधा है और यहां तक कि हमारे आने वाले फोन में भी यह सुविधा होगी।" माधव सेठ ने यह जानकारी एक ट्वीट के जवाब में दी। इस ट्वीट में एक शख्स ने कहा, 'रियलमी की वेबसाइट पर रियलमी एक्स50 प्रो में 'नाविक' सपोर्ट का ज़िक्र है।'
यूज़र ने Realme के सीईओ को ट्वीट टैग करते हुए लिखा, "मैंने आपकी अधिकारिक वेबसाइट देखी, वहां NavIC को
Realme X50 Pro के साथ फीचर किया गया है। क्या यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो भारत में 'नाविक' के साथ आएगा?" बता दें कि
कंपनी की वेबसाइट पर रियलमी एक्स50 प्रो NavIC सपोर्ट के साथ लिस्ट है।
रियलमी एक्स50 प्रो 5जी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। यह क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्रोसेसर है। हालांकि, नाविक टेक सपोर्ट को लेकर क्वालकॉम ने जो ऐलान किया था उसमें स्नैपड्रैगन 720जी, स्नैपड्रैगन 662 और स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर का ही नाम है। स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर नाविक टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर नाविक सपोर्ट के साथ आता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए गैजेट्स 360 ने क्वालकॉम को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
माधव सेठ के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए रियलमी के वरिष्ठ अधिकारी फ्रांसिस वैंग ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया। जिसमें रियलमी एक्स50 प्रो नाविक के द्वारा लोकेशन हासिल कर रहा है।
हालांकि, अभी यह कंफर्म होना बाकी है कि नाविक सपोर्ट रियलमी एक्स50 प्रो में सॉफ्टवेयर अधारित होगा या फिर चिपसेट ही ISRO की नेविगेशन टेक्नोलॉजी नाविक सपोर्ट के साथ आता है।
गौर करने वाली बात है कि iQoo 3 भी इसी हफ्ते भारत में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। आइकू इंडिया ने गैजेट्स 360 को बताया है कि उसके लेटेस्ट फोन में यह नेविगेशन सिस्टम नहीं है।