दुनिया की दिग्गज चिप मेकर क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने जब से अपने नए प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 को अनवील किया है, तमाम स्मार्टफोन्स में इस प्रोसेसर के होने की खबरें सामने आ रही हैं। Snapdragon 8s Gen 3 को 8 Gen 3 प्रोसेसर का टोंड-डाउन वर्जन कहा जाता है। कल ही एक रिपोर्ट में हमने बताया था कि नथिंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Noting Phone 3 में यह प्रोसेसर इस्तेमाल हो सकता है।
Xiaomi Civi 4 Pro में यही प्रोसेसर लगाया जा चुका है। अब खबर है कि iQOO Z9 Turbo को भी Snapdragon 8s Gen 3 चिप से पैक कियाा जाएगा।
टिप्सटर
डिजिटल चैट स्टेशन ने यह जानकारी दी है। iQOO Z9 Turbo को इसी महीने चीन में पेश किया जा सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक
पोस्ट में इस डिवाइस से जुड़ी इन्फर्मेशन को शेयर किया है।
DCS का दावा है कि iQOO Z9 Turbo में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जोकि एक फ्लैट डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले में 1.5K रेजॉलूशन और 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
सबसे खास बात कि इस फोन को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से पावर्ड किया जा सकता है। उसके साथ 12 और 16 जीबी रैम ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। फोन में 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है। यह भी अनुमान है कि iQOO Z9 Turbo दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6 हजार एमएएच की बैटरी होगी।
फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मौजूद होगा। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करेगा। iQOO Z9 Turbo से जुड़ी ये जानकारियां कितनी सही होती हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, तब तक इन अफवाहों पर सोच-समझकर भरोसा किया जा सकता है।