iQOO जल्द Z9 Turbo Endurance Edition को लॉन्च करेगा। Z9 Turbo सीरीज में अभी तक कंपनी Z9x, Z9 और Z9 Turbo को पेश कर चुकी है। अब, लाइनअप में एक नया मॉडल आने वाला है। कंपनी ने अब स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर टीज करना शुरू कर दिया है। एक लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि अपकमिंग iQOO स्मार्टफोन में विशाल बैटरी पैक होने बावजूद इसकी मोटाई तुलनात्मक रूप से कम होगी। वहीं, बताया गया है कि Z9 Turbo Endurance Edition का वजन 196 ग्राम होगा।
iQOO ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर iQOO Z9 Turbo Endurance Edition को
टीज किया है। तस्वीरें बताती है कि अपकमिंग स्मार्टफोन 6,400mAh की विशाल बैटरी के साथ आएगा, लेकिन इसके बाद भी इसकी मोटाई केवल 7.98mm होगी। वहीं, बताया गया है कि फोन का वजन 198 ग्राम होगा।
इतना ही नहीं, कंपनी का
कहना है कि अपकमिंग iQOO Z9-सीरीज स्मार्टफोन फुल चार्ज में 22.7 घंटे तक लगातार वीडियो प्ले कर सकता है। नया मॉडल एक स्पेशल "फ्लाइंग ब्लू" कलर में भी आने वाला है, जिसमें वेवी पैटर्न के साथ एक टेक्सचर्ड बैक पैनल होगा। इसके रियर डुअल-कैमरा सेटअप में OIS स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP मेन सेंसर और 8MP सेकेंडरी लेंस की पुष्टि भी की जा चुकी है।
फोन के Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आने की खबर है। इसमें 6.78-इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आने की उम्मीद है। इसके अलावा, Z9 Turbo Endurance Edition के 16GB रैम के साथ आने की खबर है।