iQOO Neo10, Neo10 Pro फोन 6100mAh बैटरी, 16GB RAM के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

iQOO ने चीन में iQOO Neo10 और Neo10 Pro स्मार्टफोन को पेश कर दिया है।

iQOO Neo10, Neo10 Pro फोन 6100mAh बैटरी, 16GB RAM के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Photo Credit: iQOO

iQOO Neo10 में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

ख़ास बातें
  • iQOO Neo10, Neo10 Pro में 6.78 इंच की 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है।
  • iQOO Neo10, Neo10 Pro में 6100mAh की बैटरी दी गई है।
  • iQOO Neo10, Neo10 Pro में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
विज्ञापन
iQOO ने चीन में iQOO Neo10 और Neo10 Pro स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। iQOO Neo10 और Neo10 Pro में 6.78 इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। iQOO Neo10, Neo10 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इन दोनों फोन में 6100mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको iQOO Neo10 और Neo10 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


iQOO Neo10, Neo10 Pro Price


iQOO Neo10 के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2399 yuan (लगभग 28,025 रुपये), 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 yuan (लगभग 32,690 रुपये), 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 yuan (लगभग 30,355 रुपये), 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3099 yuan (लगभग 36,195 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3599 yuan (लगभग 42,030 रुपये) है।

iQOO Neo10 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 yuan  (लगभग 37,360 रुपये), 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 yuan (लगभग 40,860 रुपये), 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 yuan (लगभग 39,700 रुपये), 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 yuan (लगभग 44,375 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4299 yuan (लगभग 50,215 रुपये) है। लॉन्च ऑफर के तहत iQOO Neo10 पर 100 युआन (लगभग 1,167 रुपये) का डिस्काउंट मिल रहा है और ये दोनों फोन चीन में उपलब्ध हैं।


iQOO Neo10, Neo10 Pro specifications


iQOO Neo10, Neo10 Pro में 6.78 इंच की 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ सपोर्ट, 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2592Hz फुल ब्राइटनेस हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग और 4320Hz लो ब्राइटनेस PWM डिमिंग है। iQOO Neo10 में एड्रेनो 750 GPU के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 4nm मोबाइल प्रोसेसर है, वहीं Neo10 Pro में इम्मोर्टलिस जी925 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर डाइमेंशिटी 9400 3एनएम प्रोसेसर है। इन दोनों स्मार्टफोन में 12GB/16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB/512GB/1TB UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 5.0 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 120W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6100mAh की बैटरी है।

iQOO Neo10 के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं Neo10 Pro के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं दोनों फोन के फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इन दोनों फोन में 3डी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.92 मिमी, चौड़ाई 75.40 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 206 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, एनएफसी, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi A5 फोन 6GB रैम, Android 15, 5G सपोर्ट के साथ FCC पर स्पॉट
  2. BLACK+DECKER के 4K Google TV भारत में 13,999 रुपये से शुरू, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 जैसे फीचर्स
  3. OnePlus 13 की Amazon Great Republic Day Sale में गिरी कीमत
  4. Godawari Electric Motors ने सिंगल चार्ज में 150Km तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  5. JioCoin: Jio ने लॉन्च कर दी Cryptocurrency? क्या है JioCoin, कैसे होगा इस्तेमाल, जानें सबकुछ
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, इतने से शुरू होगी कीमत!
  7. Realme P3 5G में होगी 6000mAh की विशाल बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग!
  8. 2.1 इंच बड़े डिस्प्ले, IP65 रेटिंग के साथ Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच भारत में Rs 1799 में लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. Once Upon A Time In Madras OTT Release: भरत और अभिरामी की तमिल थ्रिलर फिल्म इस OTT पर देखें
  10. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाया जा रहा कैंसर का खतरा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »