iQoo ने Neo 6 सीरीज में लेटेस्ट हैंडसेट iQoo Neo 6 SE को लॉन्च किया है। यह फोन चीन में एक महीना पहले लॉन्च हुए iQoo Neo 6 के जैसा है। नए फोन में अंतर केवल इसके प्रोसेसर में देखने को मिलता है। iQoo Neo 6 SE में 120Hz AMOLED डिस्प्ले है और Qualcomm Snapdragon 870 SoC दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेसअनलॉक भी दिया गया है।
iQoo Neo 6 SE price, availability
iQoo Neo 6 SE की कीमत इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) है। इसका 8GB + 256GB मॉडल CNY 2,299 (लगभग 26,500 रुपये) में आता है और टॉप एंड वेरिएंट 12GB + 256GB के साथ CNY 2,499 (लगभग 28,850 रुपये) में आता है। iQoo Neo 6 इंटरस्टेलर, ऑरेंज और नियो कलर्स में आता है। फोन की
सेल चीन में 11 मई से शुरू होगी। भारत सहित अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में अभी तक डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
iQoo Neo 6 SE specifications
iQoo Neo 6 SE डुअल (नैनो) सिम फोन है जो Android 12 आधारित OriginOS Ocean कस्टम स्किन के साथ आता है। फोन में 6.62 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 870 SoC दिया गया है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ पेअर किया गया है। जबकि इससे पहले आए iQoo Neo 6 में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 SoC मिलता है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ पेअर किया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो, iQoo Neo 6 SE 64 मेगापिक्सल के Samsung ISOCELL Plus GW1P प्राइमरी सेंसर से लैस है जो ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल में फिट है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस f/1.89 अपर्चर के साथ है। साथ में तीसरे सेंसर के तौर पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है।
iQoo Neo 6 SE में 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
डिवाइस में डुअल-सेल 4,700mAh की बैटरी है जो 80W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के डाइमेंशन 163x76.16x8.54mm और वजन 190 ग्राम है।