iQOO ने कथित तौर पर अपनी अपकमिंग सीरीज iQOO 14 पर काम करना शुरू कर दिया है। सीरीज के लॉन्च में हालांकि अभी काफी समय कहा जा सकता है। कंपनी इस सीरीज को 2026 में लॉन्च कर सकती है लेकिन इसे लेकर लीक्स अभी से आने लगे हैं। सीरीज में अबकी बार प्रो मॉडल भी शामिल होने की खबर है। एक जाने माने टिप्स्टर ने iQOO 14 Pro के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। साथ ही कंपनी की अन्य पॉपुलर सीरीज को लेकर भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
iQOO 14 सीरीज को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। कंपनी इस सीरीज को 2026 में पेश कर सकती है। सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के साथ प्रो वेरिएंट भी आने की बात कही गई है। जाने माने टिप्स्टर
डिजिटल चैट स्टेशन ने सीरीज के कथित iQOO 14 और
iQOO 14 Pro को लेकर दावा किया है। iQOO 14 और iQOO 14 Pro में 7000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। जबकि
iQOO 13 में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी है। हालांकि चार्जिंग स्पीड पुरानी सीरीज की तरह समान रह सकती है।
इससे भी बड़ी बैटरी एक और अपकमिंग फोन में कंपनी दे सकती है। टिप्स्टर के मुताबिक कंपनी ऐसे फोन पर भी काम कर रही है जो 7500mAh बैटरी से लैस होकर आ सकता है। यह फोन iQOO Neo 10 की सक्सेसर सीरीज का हो सकता है। इसमें MediaTek का Dimensity 9400+ या Dimensity 9500 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी सबसे बड़ी बैटरी कैपिसिटी वाले फोन मार्केट में ला सकती है।
iQOO 14 सीरीज में कंपनी कई और अपग्रेड कर सकती है। इसमें Samsung के फ्लैट OLED पैनल देखने को मिल सकते हैं। यानी अपकमिंग सीरीज में कंपनी डिस्प्ले क्वालिटी, ब्राइटनेस और एफिशिएंसी में बड़े सुधार करने की तैयारी में हो सकती है। iQOO Neo 11 के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन यह कंपनी का फ्लैगशिप किलर फोन बनकर आ सकता है जिसमें अफॉर्डेबल प्राइस में धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।