Apple New Alert : विपक्ष के तमाम नेता कहते रहे हैं कि उन्हें ऐपल (Apple) से हैकिंग अलर्ट संबंधी मैसेज मिलते हैं। इस बार खुद कंपनी ने अपने यूजर्स को स्पाईवेयर हमले से जुड़ी एक चेतावनी दी है। भारत समेत 92 देशों के यूजर्स को चेताया गया है कि पेगासस (Pegasus) जैसे स्पाईवेयर का इस्तेमाल चुनिंदा यूजर्स को टार्गेट करने के लिए हो रहा है। एनडीटीवी की
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने यूजर्स को ईमेल भेजकर बताया कि स्पाईवेयर अटैक iphone यूजर्स के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे हैकर्स अपने अड्डे से ही यूजर्स के आईफोन तक पहुंच बना सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, 11 अप्रैल की रात कंपनी ने थ्रेट नोटिफिकेशन ईमेल भेजे। ऐपल ने यूजर्स से कहा है कि उसने एक मरसेनरी स्पाईवेयर का पता लगाया है। उसके हमले से आईफोन हैक हो सकता है। ऐपल का कहना है कि यूजर के नाम और काम की वजह से उसे टार्गेट किया जा सकता है। यूजर्स को सलाह दी गई है कि वह चेतावनी को गंभीरता से लें।
What is Mercenary Spyware
मरसेनरी स्पाईवेयर की तुलना पेगासस जैसे स्पाईवेयर से की गई है। ऐसे हमले चुनिंदा लोगों को ध्यान में रखकर किए जाते हैं। हमलावर ट्रेंड होते हैं और किसी डिवाइस को निशाना बनाने के लिए मोटी रकम दी जाती है। यह खर्च लाखों डॉलर में होने का अनुमान है।
इन बातों का रखें खयाल
ऐपल ने अपने यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स उनकी डिवाइस में आने वाले लिंक्स को लेकर सावधानी बरतें। किसी भी लिंक या अटैचमेंट को बिना वेरिफाई किए ओपन नहीं करना चाहिए। मरसेनरी स्पाईवेयर को अमूमन फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यानी लोगों को टार्गेट करके उनसे पैसों की धाेखाधड़ी हो सकती है।
ऐपल के एक थ्रेट नोटिफिकेशन को एनडीटीवी ने भी देखा है। इसमें सलाह दी गई है कि यूजर्स को अपनी ऐपल डिवाइस में Lockdown Mode ऑन रखना चाहिए। यह ऑप्शन आईफोन की सेटिंग्स में जाकर Privacy & Security ऑप्शन के अंदर मिल जाता है।