ऐप्पल लॉन्च करेगी 5.8 इंच ओलेड डिस्पले वाला आईफोन: रिपोर्ट

ऐप्पल लॉन्च करेगी 5.8 इंच ओलेड डिस्पले वाला आईफोन: रिपोर्ट
विज्ञापन
2014 में ऐप्पल ने दो स्क्रीन साइज़ 4.7 इंच और 5.5 इंच में आईफोन पेश किये थे। ऐप्पल एक बार फिर अगले साल तक अपने यूजर को नए स्क्रीन साइज का विकल्प देने पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल ओलेड डिस्प्ले के साथ 5.8 इंच वाले आईफोन को बनाने योजना पर काम कर रही है और इसके लिए 2017 या 2018 का समय फिलहाल तय किया गया है।

ताइवान के एक पब्लिकेशन डिजिटाइम्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट का दावा है कि ऐप्पल 5.8 इंच के ओलेड डिस्प्ले वाला आईफोन 'या तो 2018 या 2017 में ही' लॉन्च करेगी। रिपोर्ट में कहा गया कि ऐप्पल आईफोन में ओलेड डिस्प्ले देने के चलते एलसीडी डिस्प्ले तकनीक को खत्म कर देगी।

इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ऐप्पल डिस्प्ले की सप्लाई के लिए सैमसंग का सहारा लेगी। इससे पहले आई खबरों में दावा किया गया था कि ओलेड डिस्प्ले के लिए ऐप्पल सैमसंग के साथ-साथ जापान डिस्प्ले और एलजी से भी बात कर रही है। डिजिटाइम्स के मुताबिक, एलजी और जापान डिस्प्ले से ऐप्पल बाद में हाथ मिलाएगी।

हालांकि यह रिपोर्ट पहले आई खबर का विरोधाभास करती है जिसमें कहा गया था कि ऐपिपल ने नई डिस्प्ले तकनीक को विकसित करने के लिए ताइवान में एक खुफिया प्रोडक्शन लैबोरेटरी खोली है। ऐप्पल द्वारा इस नई स्क्रीन के लिए 50 से ज्यादा इंजीनियर और दूसरे कर्मचारी रखने की बात भी तब सामने आई थी।

विभिन्न रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन लॉन्च होने के पहले साल में 50 मिलियन (5 करोड़) आईफोन ओलेड डिस्प्ले से लैस होंगे।

ओलेड डिस्प्ले ज्यादा चमकदार और आईफोन मॉडल में फिलहाल इस्तेमाल किये जाने वाले एलसीडी पैनल से ज्यादा पतला होगा। इसके साथ ही यह डिस्प्ले ज्यादा पॉवर की खपत भी नहीं करेगा।

आने वाले समय में ही पता चलेगा कि ऐप्पल द्वारा अपने यूजर को 'क्या खास' देने की योजना है। इस बीच हर कोई ऐप्पल द्वारा 21 मार्च को संभावित इवेंट में ऐप्पल द्वारा लॉन्च किये जाने वावली डिवाइस के बारे में जानना चाहता है। खबरों के दावे के अनुसार, ऐप्पल इस इवेंट में एक 4 इंच स्क्रीन वाला आईफोन एसई, 9.7 इंच का आईपैड प्रो और नए ऐप्पल वॉच मॉडल और बैंड लॉन्च करेगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  2. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  3. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  4. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
  6. Realme GT 8 सीरीज हुई लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  7. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
  8. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
  9. 13MP कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Realme TechLife Pad Plus 12 LTE होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO 15, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »