ऐप्पल अपने नए आईफोन मॉडल में
ओलेड डिस्प्ले दे सकती है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल 2017 में लॉन्च होने वाले अपने नए
आईफोन 7एस में ओलेड डिस्प्ले देने की योजना पर काम कर रही है और इसके लिए कंपनी कई डिस्प्ले निर्माताओं के साथ बातचीत भी कर रही है।
इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि
ऐप्पल ओलेड डिस्प्ले से लैस
आईफोन 2018 या 2019 तक लॉन्च करेगी। लेकिन जापान की एक वेबसाइट Nikkei का कहना है कि ऐप्पल का लक्ष्य अगले साल तक ओलेड-डिस्प्ले तैयार करने का है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल आईफोन की बिक्री बढ़ाने के लिए ओलेड डिस्प्ले देने की प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रही है। ऐप्पल ने हाल ही मे कहा था कि आईफोन की बिक्री में कमी आने की आशंका है।
पिछले साल दिसंबर में आई एक रिपोर्ट के आधार पर नया दावा किया गया है कि ऐप्पल ने नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी विकसित करने के इरादे से ताइवान में एक खुफिया प्रोडक्शन लैब खोली है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कंपनी के नए स्क्रीन प्रोजेक्ट पर 50 से ज्यादा इंजीनियर और कई दूसरे कर्मचारी लगे हुए हैं।
पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि ओलेड डिस्प्ले ज्यादा चमकदार और आईफोन मॉडल में फिलहाल इस्तेमाल किये जाने वाले
एलसीडी पैनल से ज्यादा पतला होगा। इसके साथ ही यह डिस्प्ले ज्यादा पॉवर की खपत भी नहीं करेगा।
इस बीच इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन फ्लैगशिप मॉडल के नाम में ऐप्पल द्वारा बदलाव करने की खबरें हैं। एक अन्य रिपोर्ट के दावे के मुताबिक 5.5 इंच के
आईफोन 7 को
आईफोन 7 प्रो के नाम से
जाना जाएगा। खबरों के मुताबिक, कंपनी अलग-अलग फीचर के साथ आने वाले आईफोन मॉडल के नाम में साफ फर्क रखना चाहती है। दावे के मुताबिक
आईफोन 7 प्लस में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेंसर होगा।