सोमवार को होने वाले ऐप्पल इवेंट में अब कुछ दिन ही बचे हैं। इसी के साथ ऐप्पल के 4 इंच वाले आईफोन या
आईफोन एसई को लेकर लीक होने वाली जानकारी की खबरें भी बढ़ गई हैं। हाल ही में इस कथित स्मार्टफोन को एक
वीडियो में हर तरफ से दिखाया गया था। अब ऑनलाइन लीक तस्वीर में स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स के दिखने का दावा किया जा रहा है। इस तस्वीर में फोन के नाम और फीचर का भी जिक्र किया गया है।
इस कथित रिटेल बॉक्स में सबसे पहले डिवाइस के नाम 'आईफोन एसई' के आधिकारिक नाम होने की पुष्टि की गई है। पिछली लीक खबरो में इसके आईफोन 5एसई होने की बात सामने आई थी। इसके अलावा बॉक्स से '16 जीबी' वेरिएंट बेस मॉडल के होने का भी पता चलता है। लेकिन अगर ऐसा है तो यह आईफोन 5सी से बेहतर है, लॉन्च के समय आईफोन 5सी के बेस मॉडल में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई थी।
एक डच वेबसाइट द्वारा लीक
तस्वीर में बॉक्स के ईयरपॉड के साथ आने का भी पता चलता है। स्मार्टफोन के सभी रेगुलर नेटवर्क जैसे जीएसएम, सीडीएमए, टीडी-एससीडीएमए, एलटीई (एफडीडी और टीडी) के अलावा जीपीएस और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आने का दावा भी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन एसई में 1 जीबीरैम और ऐप्पल ए9 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में आईफोन 6एस स्पेसिफकेशन व आईफोन 5एस जैसे डिजाइन की खबरें हैं।
हालांकि, लीक में दिये गए स्पेसिफिकेशन और जानकारी सवालों में है। इसलिए जब तक कंपनी द्वारा खुद किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया जाता तब तक इन खबरों को अफवाहों की तरह ही लेना चाहिेए।
इस फोन के
4के रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आने का दावा किया जा रहा है। पहले आ चुकी रिपोर्ट में एक टिप्सटर के मुताबिक, कूपरटिनो आधारित कंपनी ऐप्पल द्वारा आने वाले एक प्रमोशनल वीडियो में इस फोन के 4के रिजॉल्यूशन के साथ आने की बात कही गई है। कथित आईफोन एसई में लाइव फोटो की क्षमता वाला हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर होने की बात कही जा रही है। लाइव फोटो का विकल्प ऐप्पल ने पिछले साल आईओएस 9 के साथ पेश किया था। फोन गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट व 16 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।
आईफोन एसई में 3डी टच डिस्प्ले ना होने का भी दावा कई खबरों में किया जा चुका है। 3डी टच ऐप्पल के वर्तमान फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल का सबसे खास फीचर है।