iPhone SE (2020) स्मार्टफोन को Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल के दौरान डिस्काउंटिड कीमत में खरीदा जा सकता है, जिसका आज सोमवार को आखिरी दिन है। आईफोन एसई (2020) की कीमत सेल के दौरान भारत में 27,999 रुपये से शुरू होती है। इच्छुक ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में 16,050 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी मौजूद हैं। इस फोन में 4.7 इंच रैटिना एचडी डिस्प्ले मौजूद है और यह Apple A13 Bionic प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।
Apple iPhone SE (2020) price, offers
iPhone SE (2020) की
कीमत भारत में Flipkart पर 27,999 रुपये है। यह दाम फोन के 64 जीबी वेरिएंट का है। स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएंट को 32,999 रुपये में
खरीदा जा सकता है और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है।
16,050 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के अलावा, ग्राहक Apple हेडसेट की खरीद पर 499 रुपये का Disney+ Hotstar का वार्षिक सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो इसमें Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक के साथ-साथ Canara Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
iPhone SE 2020 specifications, features
Apple ने आईफोन एसई 2020 में 4.7 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 750x1334 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल हैपटिक टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इस आईफोन में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा है।
iPhone SE 2020 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। नए आईफोन में टच आईडी बटन है। इसमें फेस आईडी सपोर्ट नहीं है जिसके अलग-अलग सेंसर्स की ज़रूरत पड़ती है। फोन का डायमेंशन 138.4x67.3x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 148 ग्राम है।
Apple ने इस साल की शुरुआत में iPhone SE (2020) के 256 जीबी वेरिएंट को बंद कर दिया था, जो कि ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट नहीं है। iPhone SE (2020) को पिछले साल तीन स्टोरेज ऑप्शन- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी iPhone SE (2020) को Apple के ऑनलाइन स्टोर पर ब्लैक, व्हाइट और (PRODUCT) RED कलर ऑप्शन में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज में बेचा जाता है।