ऐप्पल ने इसी महीने हुए डब्ल्यूडब्लयूडूसी 2016 इवेंट में आईओएस 10 पेश किया। नए आईओएस के सितंबर में आईफोन 7 के रिलीज हेने के साथ ही कमर्शियल तौर पर रिलीज़ होने की उम्मीद है। आईफोन 7 को लेकर पिछले काफी समय से खूब खबरें आरही हैं। अब एक नई रिपोर्ट में पिछली खबरों को सही बताते हुए आईफोन 7 के संभावित तीसरे और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होने की पुष्टि की गई है।
इससे पहले भी आईफोन 7 के तीन वेरिएंट में लॉन्च होने की जानकारी आ चुकी है। तीसरे वेरिएंट को आईफोन 7 प्रो या आईफोन 7 प्लस नाम दिया जा रहा है। वीबो पर एक लीक (सबसे पहले
पॉकेटनाउ को मिली जानकारी) में दावा किया गया है कि ऐप्पल एक तीसरा मॉडल लॉन्च करने पर काम कर रही है और इसे आईफोन 7 प्रो नाम दिया गया है।
टिप्सटर द्वारा भी तीसरे वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज होने की बात कही गई है। इसके अलावा, आईफोन 7 इस साल नए स्टोरेज वेरिएंट- 32 जीबी, 64 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो को 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
इस रिपोर्ट में आईफोन 7 प्रो की कीमत का भी खुलासा किया गया है। नए वेरिएंट के 32 जीबी मॉडल की कीमत 7,088 चीनी युआन (करीब, 72,900 रुपये) और 256 जीबी मॉडल की कीमत 8,888 (करीब 91,200 रुपये) हो सकती है। ऐप्पल को हर साल अपने 4.7 इंच स्क्रीन और 5.5 इंच स्क्रीन वाले आईफोन वेरिएंट की समान कीमत रखने के लिए जाना जाता है। वीबो लीक में इस साल भी कीमत समान रहने का दावा किया गया है।
आईफोन 7 को कुछ छोटे बदलाव के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं 2017 में आने वाले आईफोन के बड़े बदलाव के साथ आने का दावा किया जा रहा है। इस फोन के बड़े वेरिएंट में डुअल कैमरा सेटअप और रियर पर
स्मार्ट कनेक्टर हो सकता है। 3.5 एमएम ऑडियो जैक आईफोन में रहेगा या नहीं, इसके बारे में आने वाले समय में ही पता चलेगा।