हर साल यूज़र नए आईफोन मॉडल के सारे स्पेसिफिकेशन जानने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। ऐप्पल अब अपने मोबाइल में मौजूद चिपसेट के संबंध में जानकारी सार्वजनिक करती है, लेकिन रैम और बैटरी क्षमता के लेकर को खुलासा नहीं किया जाता।
आईफोन 7 प्लस के पहले टियरडाउन से हमें इन स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल गई है।
डू-इट-योरसेल्फ रिपेयर साइट आईफिक्सिट, जिसे विस्तृत टियरडाउन के लिए जाना जाता है, ने टोक्यो में आईफोन 7 प्लस का टियरडाउन करने में सफल रही है।
आईफिक्सिट ने टियरडाउन के आधार पर खुलासा किया है कि आईफोन 7 प्लस में 3 जीबी का एलपीडीडीआर4 रैम है। आईफिक्सिट ने जिस यूनिट को टियरडाउन किया है उसमें सैमसंग द्वारा बनाए गए रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ हैंडसेट में क्वालकॉम एमडीएम 9645M एलटीई. कैट 12 मॉडम मौजूद है।
बैटरी की बात करें तो आईफिक्सिट ने पाया कि आईफोन 7 प्लस में 2900 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। याद रहे कि आईफोन 6एस प्लस हैंडसेट 2750 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। वहीं, आईफोन 6 प्लस में 2915 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। आईफिक्सिट ने बताया है कि टियरडाउन किए गए हैंडसेट में इस्तेमाल किए गए 128 जीबी नैंड फ्लैश को तोशिबा द्वारा बनाया गया है।
इसके अलावा यह भी पता चला है कि आईफोन 7 प्लस में पुराने हेडफोन जैक की लोकेशन पर क्या इस्तेमाल किया है। पता चला है कि क्यूपर्टिनो की इस कंपनी ने मॉड्यूल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह माइक्रोफोन में आवाज़ को चैनल करेगा। हेडफोन जैक के नहीं मौजूद होने से जो जगह खाली हुई है उसमें से थोड़ा हिस्सा टैपटिक इंजन कंट्रोलर को भी गया है जो प्रेशर सेंसिटिव होम बटन को पावर करता है।
डिजाइन को लेकर एक और बड़ा बदलाव लाइटनिंग कनेक्टर और सिम कनेक्टर के आसपास किया गया है। अब एक रबर गैसकेट मौजूद है। एकप्लास्टिक इजेक्ट प्लग भी मौजूद है। ये बदलाव हैंडसेट को मिले आईपी67 रेटिंग को लेकर किए गए हैं।