इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन इंटेक्स एलीट डुअल भारत में लॉन्च कर दिया। नए
इंटेक्स एलीट डुअल की कीमत 6,999 रुपये है। और दो सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को
शाओमी रेडमी वाई1 और
कार्बन के9 स्मार्ट सेल्फी जैसे स्मार्टफोन को चुनौती देने के लिए लॉन्च किया गया है। इससे पहले इसी महीने, घरेलू स्मार्टफोन कंपनी ने अपना
एक्वा ज्वेल 2 और
एक्वा लायंस टी1 बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।
इंटेक्स एलीट डुअल में एक 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन (720x1280 पिक्सल) है और यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। फोन में एक 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में 16 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में आगे की तरफ़ दो कैमरे हैं जिनमें एक 8 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल हहै। डुअल सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ, नए इंटेक्स स्मार्टफोन में एक 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में कुछ प्री-लोलेड मोड हैं।
इंटेक्स एलीट डुअल में कई फिल्टर के अलावा, बोकेह इफेक्ट, बैकग्राउंड चेंज इफेक्ट और 3डी नॉयज़ रिडक्शन जैसे फ़ीचर भी हैं। इसके अलावा, फोन में एक स्पाई कैम सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन भी है।
इंटेक्स ने एलीट डुअल फोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा दिया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में डेटाबैक जैसे ऐप पहले से लोड आते हैं जो हर महीने मुफ्त में यूज़र डेटा के बैकअप के लिए 500 एमबी स्पेस देता है। एलीट डुअल की बैटरी 2400 एमएएच की है।
गौर करने वाली बात है कि इंटेक्स एलीट डुअल स्मार्टफोन दो सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला इकलौता किफ़ायती हैंडसेट नहीं है। इससे पहले
कूलपैड कूल प्ले 6सी को चीन में लॉन्च किया गया था। ज़ेडटीई ने भी दो फ्रंट कैमरा सेंसर वाला
ब्लेड 3 स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च किया।