इंटेक्स ने सोमवार को ही अपना क्लाउड ज्वेल स्मार्टफोन 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। अब एक दिन बाद ही कंपनी ने अपना दूसरा स्मार्टफोन क्लाउड जेम+ लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट 3,299 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।
इंटेक्स क्लाउड जेम+ एक डुअल सिम (रेगुलर सिम+माइक्रो सिम) सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस स्मार्टफोन में (480x800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 4 इंच डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। स्क्रीन की डेनसिटी 240 पीपीआई है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580एम प्रोसेसर है। फोन में 512 एमबी रैम और ग्राफिक्स के लिए माली 400 जीपीयू है।
क्लाउड जेम+ में एलईडी फ्लैश और 2पी लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही फिक्स्ड फोकस कैमरा है। फोन में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसमें से यूजर के इस्तेमाल की 956 एमबी ही है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। डिवाइस 3जी, एजीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है।
स्मार्टफोन में 1400 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी है। इंटेक्स क्लाउड जेम+ के 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 4 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। फोन क्लासिक ब्लैक और सूदिंग व्हाइट कलर वेरिएंट में
उपलब्ध है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 126x64x10.3 मिलीमीटर और वजन 114 ग्राम है। फोन में मातृभाषा, आई-स्टोर, इंट्कस सर्विस, ओएलएक्स और ओपेरा मिनी जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल आते हैं।
कंपनी ने इसी हफ्ते
इंटेक्स क्लाउड ज्वेल स्मार्टफोन भारत में 5,999 रुपये में
लॉन्च किया था। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294 पीपीआई। इंटेक्स के नए स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट के साथ 2 जीबी का रैम दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है। 143.5x71.4x8.95 मिलीमीटर डाइमेंशन वाले इंटेक्स क्लाउड ज्वेल में 2500 एमएएच की बैटरी है।