टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा व्यू लॉन्च किया है। यह कंपनी की एक्वा सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट है जो मुफ्त आईलेट वीआर कार्डबोर्ड के साथ आता है। यह गूगल के वीआर कार्डबोर्ड वर्ज़न 2 पर आधारित है। इस हैंडसेट की कीमत 8,999 रुपये है। भारत में इंटेक्स एक्वा व्यू हैंडसेट ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि उसका पहला वीआर कार्डबोर्ड गूगल द्वारा सर्टिफाई किया हुआ वीआर व्यूअर है। यह स्मार्टफोन भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर में मिलेगा।
इंटेक्स एक्वा व्यू इनबिल्ट कार्डबोर्ड ऐप के साथ आता है। कंपनी ने बताया है कि आईलेट गूगल कार्डबोर्ड के दूसरे वर्ज़न पर आधारित है। और यह उस हर स्मार्टफोन के साथ काम करेगा जो जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर को सपोर्ट करते हैं। इंटेक्स ने यह भी बताया है कि आईलेट कार्डबोर्ड 6 इंच तक के डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा।
इंटेक्स एक्वा व्यू एक डुअल सिम फोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294 पीपीआई। नए इंटेक्स स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। 8 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरे वाले इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइॉक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी (एचएसपीए+), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।
यह स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ वीओएलटीई (वॉयस ओवर एलटीई) को सपोर्ट करता है। कंपनी ने हालांकि कहा है कि यह फोन एक वक्त पर एक ही सिम स्लॉट में 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 124x64x10.3 मिलीमीटर है। इंटेक्स एक्वा व्यू में 2200 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा।