जून में लॉन्च हुआ InFocus Turbo 5 स्मार्टफोन को जून में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम/16 जीबी वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन, अब ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम व 16 जीबी वेरिएंट को कम कीमत में
उपलब्ध कराया गया है। लेकिन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है।
अमेज़न इंडिया पर
इनफोकस टर्बो 5 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी वेरिएंट को 500 रुपये की छूट के साथ 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को 30 नवंबर तक इस कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर 5,814 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। स्पेशल ऑफर के तहत हैंडसेट को खरीदने पर अमेज़न इंडिया 45 जीबी तक वोडाफोन डेटा भी ऑफर कर रही है। हैंडसेट को मोका गोल्ड और ग्लिटरिंग गोल्ड रंग में खरीदा जा सकता है।
डुअल सिम (नैनो+नैनो) वाला यह स्मार्टफोन फुल-मेटल डिज़ाइन वाला फोन है। और इसके पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसके बारे में 0.5 सेकेंड में अनलॉक करने का दावा किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर में सेल्फी और फ्लैशलाइट के लिए शॉर्टकट दिए गए हैं। इनफोकस टर्बो 5 में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। InFocus Turbo 5 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 एमपी1 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
InFocus के नए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट और रियर कैमरे के सेंसर एफ/2.2 अपर्चर वाले हैं। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। InFocus Turbo 5 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो शामिल हैं।
5000 एमएएच की बैटरी हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है। दावा किया गया है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर यह लगभग दो दिन तक चलेगी। यह 34 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगी। 23 घंटे की वीडियो कॉलिंग भी मिलेगी। इस स्मार्टफोन को अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इनफोकस टर्बो 5 की मोटाई 8.95 मिलीमीटर है और इसका वज़न 164 ग्राम है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और रेंज सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।