Infinix ZERO 40 5G Launched : इनफिनिक्स ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Infinix ZERO 40 5G लॉन्च किया है। इसमें 6.74 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन और 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में 12 जीबी रैम दी गई है। मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर है। 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। 5 हजार एमएएच की बैटरी फोन में दी गई है और 45 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Infinix ZERO 40 5G Price in india, availability
Infinix Zero 40 5G को वॉयलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक कलर्स में लाया गया है। 12GB + 256GB मॉडल के दाम 27,999 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। इसे 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट से लिया जा सकेगा।
Infinix ZERO 40 5G Specifications, features
Infinix ZERO 40 5G में 6.74 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। यह 1080 x 2460 पिक्सल्स का FHD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की ब्राइटनैस है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है।
Infinix ZERO 40 5G में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रीमेट 5जी प्रोसेसर की ताकत है। उसके साथ 12 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टाेरेज 256 जीबी और 512 जीबी है। डुअल सिम सपोर्ट वाली यह डिवाइस रन करती है लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर।
Infinix ZERO 40 5G में 108MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। उसके अलावा 50 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर भी इस फोन में हैं। दावा है कि रियर कैमरों की मदद से 60 fps 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Infinix ZERO 40 5G में 50एमपी का फ्रंट कैमरा है। उससे भी 4K रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। अन्य सुविधाओं की बात करें तो फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें जेबीएल का साउंड है। 195 ग्राम वजन वाले इस फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जो धूल से बचाने में मदद करती है।
Infinix ZERO 40 5G में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 45 वॉट की वायर्ड और 20 वॉट की वायरलैस चार्जिंग के अलावा 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।