Infinix ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Zero 20 लॉन्च किया है जिसमें MediaTek Helio G99 SoC दिया गया है और 6.7 इंच डिस्प्ले है। एमोलेड पैनल वाला ये स्मार्टफोन फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इनफिनिक्स ने इस फोन को Infinix Zero Ultra 5G के साथ पेश किया था, और अब इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Infinix Zero 20 की कीमत, उपलब्धता
Infinix Zero 20 की कीमत 15,999 रुपये है जिसमें इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन 29 दिसंबर से
Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे स्पेस ग्रे, ग्लिटर गोल्ड ग्रीने फेंटेसी कलर्स में खरीदा जा सकेगा। अगर आप इस फोन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो Flipkart Axis Bank कार्ड से खरीद पर कंपनी 5% एक्स्ट्रा कैशबैक दे रही है।
Infinix Zero 20 के स्पेसिफिकेशंस
इनफिनिक्स जीरो 20 में डुअल सिम कनेक्टिविटी है। यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 1,080 x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेक्शन देखें तो फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी आता है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए यह फोन 60 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac, GPS, NFC, Bluetooth v5, एक 3.5mm हेडफोन जैक, और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है। इसमें ग्रेविटेशनल, जायरोस्कोप, लाइट, प्रॉक्सिमिटी और जियोमेग्नेटिक सेंसर्स हैं और इसी के साथ साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आता है। डिवाइस में 4500mAh बैटरी है जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके डायमेंशन 164.43x76.66x7.98mm और वजन 196 ग्राम है।