Infinix Note 7 स्मार्टफोन को कंपनी भारत में 16 सितंबर को लॉन्च करने वाली है, Infinix ने टीज़र वीडियो के जरिए ऐलान किया। आपको बता दें, यह स्मार्टफोन असल में अप्रैल में ही पेश किए जा चुके हैं और अब इसे सितंबर में भारत में पेश किया जाएगा। टीज़र वीडियो के जरिए कंपनी ने खुलासा किया कि फोन की सेल Flipkart के जरिए शुरू की जाएगी। इनफिनिक्स नोट 7 में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल, होल-पंच डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
Infinix ने
Infinix Note 7 की लॉन्च तारीख का ऐलान YouTube टीज़र
वीडियो के जरिए किया गया है। इनफिनिक्स नोट 7 और
Note 7 Lite दोनों ही स्मार्टफोन को अप्रैल में
पेश किया गया था, संभावना है कि 16 सितंबर को नोट 7 लाइट को भी कंपनी द्वारा पेश कर दिया जाए। हालांकि इनफिनिक्स ने इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है। स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता की जानकारी आधिकारिक लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।
Infinix Note 7 specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) Infinix Note 7 फोन एंड्रॉयड 10 पर अधारित XOS 6.0 पर काम करेगा। फोन में 6.95 इंच एचडी+ (720x1,640 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले होगा, जो 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए जाएंगे। इनफिनिक्स नोट 7 में सर्कुलर-शेप कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, यह ऑटोफोकस f/1.79 लेंस के साथ आएगा। वहीं, 2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ f/2.4 लेंस, 2 मेगापिक्सल के तीसरे कैमरे के साथ 25 एमएम मैक्रो लेंस और लो-लाइट वीडियो सेंसर f/1.8 लेंस के साथ आएगा। सेल्फी के लिए कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा देगी।
इनफिनिक्स नोट 7 में 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।