Infinix Note 7 और Infinix Note 7 Lite फोन लॉन्च से पहले कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं। Infinix दोनों ही नए फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनफिनिक्स नोट 7 और इनफिनिक्स नोट 7 लाइट में रियर एलईडी फ्लैश व किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। इसके अलावा Infinix ने फोन में कंपनी ने DTS ऑडियो टेक्नोलॉजी दी है। इनफिनिक्स के ये दोनों ही नए फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं। इसमें कई फीचर्स प्रीलोडेड हैं, जैसे कि लाइव ट्रांसक्राइब, वाई-फाई शेयर और गेस्चर कंट्रोल। इन स्मार्टफोन्स में ग्रेडिएंट बैक फिनिश है और रंगों के भी कई विकल्प होंगे।
Infinix Note 7, Note 7 Lite price, availability details
इनफिनिक्स नोट 7 और
इनफिनिक्स नोट 7 लाइट की कीमतें क्या होगी? इनकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, दोनों ही फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स Infinix की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं।
Infinix Note 7 specifications, features
आधिकारिक
लिस्टिंग के अनुसार, डुअल-सिम (नैनो) Infinix Note 7 फोन एंड्रॉयड 10 पर अधारित XOS 6.0 पर काम करेगा। फोन में 6.95 इंच एचडी+ (720x1,640 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले होगा, जो 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए जाएंगे। इनफिनिक्स नोट 7 में सर्कुलर-शेप कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, यह ऑटोफोकस f/1.79 लेंस के साथ आएगा। वहीं, 2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ f/2.4 लेंस, 2 मेगापिक्सल के तीसरे कैमरे के साथ 25 एमएम मैक्रो लेंस और लो-लाइट वीडियो सेंसर f/1.8 लेंस के साथ आएगा। सेल्फी के लिए कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा देगी।
इनफिनिक्स नोट 7 में 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
Infinix Note 7 Lite specifications, features
इनफिनिक्स नोट 7 लाइट भी डुअल-सिम फोन है, जो कि एंड्रॉयड 10 पर अधारित XOS 6.0 पर काम करेगा। फोन में 6.6 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इस फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का है, जो कि f/1.8 लेंस के साथ आएगा। वहीं, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा f/2.4 लेंस के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के तीसरे कैमरे के साथ 25 एमएम मैक्रो लेंस मौजूद होगा। वहीं, चौथा और आखिरी QVGA सेंसर है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देगी।
इनफिनिक्स नोट 7 लाइट में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी सपोर्ट भी मौज़ूद है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया जाएगा।
इनफिनिक्स नोट 7 लाइट में आपको 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, इनफिनिक्स नोट 7 की तरह। हालांकि, इस फोन में आपको 18 वॉट की जगह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।