Infinix Note 7 स्मार्टफोन भारत में 16 सितंबर को लॉन्च होने वाला है, इसकी जानकारी पहले ही सार्वजनिक कर दी गई थी। वहीं अब इसकी उपलब्धता को लेकर भी स्थिति साफ हो गई है। दरअसल, लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन देश में एक्सक्यूसिवली फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इस लिस्टिंग में इनफिनिक्स नोट 7 के स्पेसिफिकेशन को लिस्ट किया गया है। बता दें, इनफिनिक्स नोट 7 स्मार्टफोन Note 7 Lite के साथ असल में अप्रैल में ही लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि अब इसे भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा।
Flipkart लिस्टिंग में
Infinix Note 7 स्पेसिफिकेशन के साथ हैशटैग दिया गया है #NoteKarlo, जिसमें जानकारी दी गई है कि यह फोन 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में खुलासा किया गया है कि इनफिनिक्स नोट 7 फोन 6.95 इंच होल-पंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी70 से लैस होगा। इसके अलावा फोन में gem-cut texture 3D कर्व्ड डिज़ाइन दिया जाएगा। लिस्टिंग में फोन की झलक भी देखने को मिली है, जिसमें फोन का रियर कैमरा पैनल सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में स्थित है।
Infinix Note 7 specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) Infinix Note 7 फोन एंड्रॉयड 10 पर अधारित XOS 6.0 पर काम करेगा। फोन में 6.95 इंच एचडी+ (720x1,640 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले होगा, जो 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए जाएंगे। इनफिनिक्स नोट 7 में सर्कुलर-शेप कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, यह ऑटोफोकस f/1.79 लेंस के साथ आएगा। वहीं, 2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ f/2.4 लेंस, 2 मेगापिक्सल के तीसरे कैमरे के साथ 25 एमएम मैक्रो लेंस और लो-लाइट वीडियो सेंसर f/1.8 लेंस के साथ आएगा। सेल्फी के लिए कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा देगी।
इनफिनिक्स नोट 7 में 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।