Infinix का एक और स्मार्टफोन
Infinix Note 40 5G भारत में लॉन्च हो गया है। मिड-रेंज में आई इस डिवाइस की सबसे बड़ी खूबियों में शामिल है मेगसेफ वायरलैस चार्जिंग, जो इसे बाकी फोन्स से अलग बनाती है। Infinix Note 40 5G में 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट वाला FHD+ डिस्प्ले है। मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर लगाया गया है। 32 एमपी का सेल्फी कैमरा इस डिवाइस में है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके दाम 20 हजार रुपये से कम हैं।
Infinix Note 40 5G Price in India
Infinix Note 40 5G को दो
कलर ऑप्शंस- ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड में लाया गया है। इसकी कीमत 19999 रुपये है। फोन की सेल 26 जून से शुरू होगी और इसे
फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। जो यूजर्स एसबीआई, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 2 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी लिया जा सकता है। लिमिटेड टाइम पीरियड के तहत कंपनी इस डिवाइस के साथ 1999 रुपये का Infinix MagPad फ्री में दे रही है।
Infinix Note 40 5G Specifications
Infinix Note 40 5G में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फुलएचडी प्लस रेजॉलूशन के साथ 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। पीक ब्राइटनैस 1300 निट्स है और PWM डिमिंग 2160Hz है। इससे आंखों पर कम से कम असर होता है।
Infinix Note 40 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB LPDDR4X RAM पेयर है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है। एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है साथ ही 15W की वायरलैस मैगसेफ चार्जिंग का भी सपोर्ट है।
नया इनफिनिक्स फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसका मेन रियर कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। साथ में एमपी का मैक्रो और एक डेप्थ लेंस है। फ्रंट में 32 एमपी का कैमरा दिया गया है। साउंड को उम्दा बनाने के लिए जो स्टीरियो स्पीकर्स लगाए गए हैं, उनमें जेबीएल की खनक है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।