पिछले हफ्ते, Infinix ने भारत में Infinix Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन को पेश किया था। अब खबर है कि यह फोन 26 अगस्त को भारत में लॉन्च होने जा रहा है।
Infinix Note 12 Pro का आधिकारिक लैंडिंग पेज फिल्पकार्ट पर लाइव हो गया है। यह लैंडिंग पेज अपकमिंग लॉन्चेज के सेक्शन में देखा जा सकता है। यहीं कंपनी ने स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स रिवील किए हैं। आइए इस फोन के बारे में जानते हैं:
Infinix Note 12 4G के स्पेसिफिकेशंसक्स: डिजाइन से शुरू करें तो Note 12 4G में फ्लैट बैक मिलती है। इसके रियर पर सर्कुलर कैमरा में 3 कैमरा दिए गए हैं। इसकी फ्लैट साइड्स हैं जिसकी राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। इसके फ्रंट में 6.7 इंच का AMOLED पैनल, FHD+ रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, और ड्यू-ड्राप नॉच दिया गया है।
कंपनी के अनुसार, यह भारत में पहली डिवाइस है जो मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट के साथ आएग। आपको बता दें, हेलियो G99 , हेलियो G96 चिपसेट का अपग्रेडेड वर्जन है। चिपसेट के साथ इसमें 8GB की LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 108MP का मुख्य कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और AI लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W रैपिड चार्जिंग दी गई है। फोन में एंड्राइड 12 के साथ XOS 10.6 ओवरले मौजूद है।
Infinix Note 12 4G कीमत (अनुमानित): इंफीनिक्स इस स्मार्टफोन के साथ बजट सेगमेंट पर फोकस कर रहा है। तो पूरी उम्मीद की जा सकती है कि Note 12 4G 15,000 रुपये के अंदर लॉन्च किया जाए। इसका 5G वेरिएंट Infinix Note 12 5G भारत में 17,999 रुपये की शुरूआती कीमत में आया था।