भारतीयों ने स्मार्टफोन्स पर बिताए एक लाख करोड़ घंटे, मीडिया इंडस्ट्री को हुआ फायदा

भारत में बड़ी जनसंख्या के कारण स्मार्टफोन्स पर बिताया जाने वाला कुल समय इसे दुनिया में सबसे बड़ा मार्केट बनाता है।

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 27 मार्च 2025 18:38 IST
ख़ास बातें
  • स्मार्टफोन्स पर एंटरटेनमेंट से जुड़ा कंटेंट देखने की अवधि भी बढ़ रही है
  • इसका बड़ा कारण देश में इंटरनेट का सस्ता होना है
  • देश में इंटरनेट सब्सक्राइबर्स में 40 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से हैं

पिछले वर्ष 5G सब्सक्रिप्शंस दोगुने से अधिक बढ़कर लगभग 27 करोड़ पर पहुंच गए

पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ने के साथ ही इन पर बिताया जाने वाला समय भी बढ़ा है। स्मार्टफोन्स पर एंटरटेनमेंट से जुड़ा कंटेंट देखने की अवधि भी लगातार बढ़ रही है। इसका बड़ा कारण देश में इंटरनेट का सस्ता होना है। भारत में पिछले वर्ष लोगों ने अपने स्मार्टफोन्स पर सामूहिक तौर पर लगभग 1.1 लाख करोड़ घंटे बिताए हैं। 

कंसल्टेंसी फर्म EY की वार्षिक एंटरटेनमेंट रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग अपने स्मार्टफोन्स की स्क्रीन पर प्रति दिन औसत पांच घंटे बिताते हैं। इनमें से लगभग 70 प्रतिशत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, गेमिंग और वीडियोज देखते हैं। इससे देश की लगभग 2.5 लाख करोड़ डॉलर की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहली बार टेलीविजन को पीछे छोड़कर डिजिटल सबसे बड़ा सेगमेंट बन गया है। हालांकि, स्मार्टफोन्स पर प्रति दिन समय बिताने में इंडोनेशिया और ब्राजील के लोग भारतीयों से आगे हैं। भारत में बड़ी जनसंख्या के कारण स्मार्टफोन्स पर  बिताया जाने वाला कुल समय इसे दुनिया में सबसे बड़ा मार्केट बनाता है। 

इस मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए Amazon और Meta जैसी अमेरिकी कंपनियों के साथ ही Mukesh Ambani की Reliance Jio भी कोशिशों में जुटी हैं। देश के लगभग 56.2 करोड़ लोग स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। यह अमेरिका और मेक्सिको की कुल जनसंख्या से अधिक है। पिछले वर्ष 5G सब्सक्रिप्शंस दोगुने से अधिक बढ़कर लगभग 27 करोड़ पर पहुंच गए। देश में इंटरनेट सब्सक्राइबर्स में से 40 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि टेलीविजन, प्रिंट और रेडियो की मुख्य ट्रेडिशनल मीडिया इंडस्ट्री के रेवेन्यू और मार्केट शेयर में कमी हुई है। मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ में क्रिकेट टूर्नामेंट्स और कॉन्सर्ट्स जैसे लाइव इवेंट्स का योगदान बढ़ा है।  हालांकि, देश के स्मार्टफोन मार्केट में इस वर्ष जनवरी में कमी हुई है। इसके पीछे कमजोर डिमांड और पिछले वर्ष की इनवेंटरी बचना प्रमुख कारण हैं। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने जनवरी में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर मजबूत ग्रोथ हासिल की है। पिछले कुछ वर्षों में देश में एपल की बिक्री और मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।  मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में स्मार्टफोन कंपनियों की शिपमेंट लगभग 1.11 करोड़ यूनिट्स की रही हैं। पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में यह लगभग 9.7 प्रतिशत की कमी है। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में भी स्मार्टफोन मार्केट में कमी हुई थी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. कबूतरों में लगा दी चिप! ड्रोन की तरह होंगे रिमोट से कंट्रोल
  2. Gmail पर गलती से चला गया ईमेल, तुरंत ऐसे करें एडिट या डिलीट, जानें कैसे काम करता है अनडू सेंड फीचर
  3. जमा देने वाली –20°C ठंड में भी चलता है! DOOGEE ने लॉन्च किया 200MP कैमरा, 20500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  4. स्पैम कॉल्स करने वाली 318 कंपनियां ब्लैकलिस्ट, TRAI की यूजर्स से नंबर रिपोर्ट करने की मांग
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google के ट्राई ऑन टूल से ऑनलाइन शॉपिंग आसान, घर बैठे खुद पर वर्चुअली ट्राई कर पाएंगे कपड़े और जूते
  2. फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स 14 प्रतिशत बढ़ी, Samsung का पहला रैंक
  3. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
  4. आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, ऐसे करें चेक, ऑनलाइन हो जाएगा सारा काम
  5. iPhone 17 सीरीज में सस्ता मॉडल ला रही Apple, डिस्प्ले फीचर्स लीक!
  6. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
  7. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme P4x लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. बीच से मुड़ती है फोन की स्क्रीन! Nubia Fold, Flip3 हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, जानें कीमत
  9. Jio का 365 दिनों की वैधता वाला प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग, Netflix, Amazon का सब्सक्रिप्शन और 1000 TV चैनल
  10. घर बैठे Aadhaar में अपडेट कर पाएंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस, UIDAI ला रहा नया फीचर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.