आईबॉल ने अपने स्लाइड टैबलेट सीरीज में नया डिवाइस स्लाइड ब्रेस-एक्स1 मिनी 12,999 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि स्लाइड सीरीज का यह टैबलेट नामी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। एंडी 4.5सी मेग्निफिको स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस हैंडसेट के जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है।
आईबॉल स्लाइड ब्रेस-एक्स1 मिनी कंपनी के स्लाइड ब्रेस-एक्स1 टैबलेट का मिनी वेरिएंट है जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। पुराने वर्ज़न की तरह स्लाइड ब्रेस-एक्स1 मिनी वॉयस-कॉलिंग फ़ीचर के साथ आएगा और इसमें दो सिम के लिए सपोर्ट मौजूद है।
एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलने वाले स्लाइड ब्रेस-एक्स1 मिनी टैबलेट में 8 इंच का एचडी (1280x800 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी का रैम मौजूद होगा। टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
वहीं, आईबॉल एंडी 4.5सी मेग्निफिको को कंपनी की वेबसाइट पर बिना कीमत के लिस्ट किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस हैंडसेट में 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 217 पीपीआई है। यह एक डुअल-सिम हैंडसेट है। हैंडसेट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। हैंडसेट में 1700 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलेगा। इसमें 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: