Huawei Y7p को कंपनी ने बिना कोई इवेंट आयोजित किए मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन की खासियत 48-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले और 4,000 एमएएच बैटरी है। हुवावे ने इस वाई7पी स्मार्टफोन को थाईलैंड में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को दो रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें ऑरोरा ब्लू और मिडनाइट ब्लैक शामिल होंगे। Huawei Y7p में Kirin 710F ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को साउथ-ईस्ट एशिया के देशों में कई ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है।
Huawei Y7p price
हुवावे वाई7पी को थाईलैंड में THB 4,999 (लगभग 11,500 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में ग्राहकों को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। जैसा कि हमनें आपको बताया है कि इस फोन को ऑरोरा ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंगों में लॉन्च किया गया है। हुवावे का यह नया फोन
Lazada,
JD central और
Shopee वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर किसी प्राकर की जानाकरी साझा नहीं की गई है।
Huawei Y7p specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुवावे वाई7पी में Android 9 Pie पर आधारित EMUI 9.1 दिया दया है। इसमें 6.39 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में ऊपर बाईं ओर सेल्फी कैमरा के लिए कटआउट दिया है। फोन में किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर चिपसेट, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को एक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Huawei Y7p में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस शामिल है। इसका तीसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है। फोन का फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है।
हुवावे वाई7पी में 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.1 बी/जी/एन, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, एजीपीएस, ग्लोनास आदि फीचर्स भी शामिल हैं। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसकी डायमेंशन 159.81x76.13x8.13 एमएम है। इसका वज़न 176 ग्राम है।