Huawei का ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल आया नजर, सितंबर में देगा दस्तक!

Huawei के सीईओ रिचर्ड यू को फोल्डेबल डिवाइसेज की एक नई कैटेगरी को दिखाते हुए देखा गया।

Huawei का ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल आया नजर, सितंबर में देगा दस्तक!

Photo Credit: Honor

Honor Magic V3 में 5,200mAh की बैटरी है।

ख़ास बातें
  • Huawei के सीईओ रिचर्ड यू को फोल्डेबल डिवाइस को इस्तेमाल करते नजर आए हैं।
  • सीईओ को साफ तौर पर Huawei/Honor डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है।
  • जब यह अनफोल्ड होता है तो यह नॉर्मल बाय-फोल्ड जैसा फोल्डेबल नहीं लगता है।
विज्ञापन
Huawei के सीईओ रिचर्ड यू को फोल्डेबल डिवाइसेज की एक नई कैटेगरी को दिखाते हुए देखा गया। हाल ही में आई लीक में, सीईओ को साफ तौर पर Huawei/Honor डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। अनफोल्ड होने पर यह काफी स्लिम लगता है लेकिन फोल्ड पर थोड़ा मोटा लगता है। ब्लर स्पाई शॉट्स के बावजूद पिछली रिपोर्ट्स में देखा है, असली फ्लेक्स तब होता है जब यह अनफोल्ड होता है क्योंकि यह नॉर्मल बाय-फोल्ड जैसा फोल्डेबल नहीं है, बल्कि एक ट्राई-फोल्ड टाइप है, जिसका मतलब है कि यह वास्तव में एक टैबलेट जैसा खुलता है। जबकि कई लोगों ने ऐसे डिवाइसेज को शोकेस किया है, एक ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस अभी भी उबर-कूल साइंस-फाई कैटेगरी में आता है। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। आइए Huawei के आगामी फोल्डेबल फोन के बारे में जानते हैं।

माईड्राइवर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Huawei के सीईओ रिचर्ड यू ने फोल्डेबल के आगामी लॉन्च की पुष्टि की। रिपोर्ट में कहा गया है कि यू ने शंघाई में अपने होंगमेंग जिक्सिंग ईवी की डिलीवरी लेते हुए एक एग्जीक्यूटिव को बताया कि वह बीते कुछ हफ्तों से जिस फोल्डेबल डिवाइस को शोकेस कर रहे हैं, उसे इस साल सितंबर में पेश किया जाएगा।

इस जानकारी से थोड़ा आश्चर्य हो सकता है क्योंकि अधिकतर स्मार्टफोन निर्माता अभी भी अपने बुक-स्टाइल फोल्डेबल्स को बेहतर बना रहे हैं। इस बीच Google ने आखिरकार अपना पहला ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध फोल्डेबल Pixel 9 Pro फोल्ड लॉन्च किया। हाल ही में हुआवे फोल्डेबल्स गेम में टॉप पर रही है, क्योंकि यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल्स लॉन्च करने की तैयारी करती है जो स्लिम होने के साथ वजन के मामले में सामान्य फ्लैगशिप फोन के साथ टक्कर करते हैं। आगामी Honor Magic V3 से स्लिम और वजन के मामले में अधिकतर रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है।

कई ब्लर स्पाई शॉट्स में सीईओ के हाथों में देखे गए ट्राइ-फोल्ड पर बात करें तो फोल्ड होने पर अधिकतर बुक-स्टाइल फोल्डेबल के मुकाबले में थोड़ा मोटा नजर आता है। हालांकि, इसके दो हिंज के चलते यह एक बड़े टैबलेट जैसे डिवाइस में खुलता हुआ लगता है। पिछली लीक्स के अनुसार, यह डिस्प्ले 10 इंच जितनी बड़ी बताई जा रही है।

Huawei ने हाल ही में चीन में अपना Honor Magic V3 लॉन्च किया है जो वर्तमान में उपलब्ध सबसे स्लिम प्रोडक्शन फोल्डेबल है। अगर कुछ भी हो तो ग्लोबल वर्जन मामूली बदलावों के साथ बहुत समान होने की उम्मीद है। फोल्ड होने पर स्मार्टफोन सिर्फ 9.2 मिमी स्लिम होता है और अनफोल्ड होने पर 4.35 मिमी स्लिम होता है। इसका वजन भी 226 ग्राम है और यह Apple iPhone 15 Pro Max से थोड़ा भारी है, जिसका वजन 221 ग्राम है।

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले7.92 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 3
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 40-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5150 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन2344x2156 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Huawei Foldable, Huawei, Honor
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp में जल्द नया फीचर, सीधे Spotify से स्टेटस पर शेयर करें म्यूजिक!
  2. Windows के बाद अब Mac यूजर्स पर फिशिंग अटैक! ऐसे फंसाया जा रहा है जाल में
  3. AI छीन लेगा प्रोग्रामर्स की नौकरी? Zoho के फाउंडर का बड़ा खुलासा
  4. Apple की अगले लर्ष फोल्डेबल iPhone लाने की तैयारी, स्लिम बिल्ड होने की संभावना
  5. FBI ने दी यूजर्स को चेतावनी, फेक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट कन्वर्टर्स चोरी कर रहे निजी डाटा
  6. Redmi A5 4G की कीमत का स्पेसिफिकेशंस और रेंडर्स के साथ खुलासा, जानें सबकुछ
  7. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 87,300 डॉलर से ज्यादा
  8. OnePlus Nord CE4 5G खरीदें 4 हजार रुपये सस्ता, Amazon पर आई शानदार डील
  9. Xiaomi ने लॉन्च किया प्राइवेसी मोड और 12 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्ट चश्मा, जानें कीमत और फीचर्स
  10. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A26 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »