Huawei ने चीन में Huawei Pocket S फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 778G SoC से लैस है। सॉफ्टवेयर के लिए Harmony OS 3 पर काम करता है। इस फोन में 6.9 इंच की फोल्डेबल OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Pocket S में ड्यूल रियर कैमरा है, जिसमें पहला 40 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह फोन फ्लेक्सिबल ग्रेफाइट हीट डिसिपेशन सिस्टम के साथ 4,000mAh बैटरी से लैस है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Huawei Pocket S की कीमत और उपलब्धता
उपलब्धता की बात की जाए तो
Huawei Pocket S प्री-ऑर्डर के लिए पहले से ही उपलब्ध है। यह फोन बिक्री के लिए 10 नवंबर से
उपलब्ध होगा। कीमत की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट
कीमत CNY 5,988 यानी कि करीब 67,900 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत CNY 6,488 यानी कि 73,600 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत CNY 7,488 यानी कि लगभग 84,900 रुपये है। कलर ऑप्शन में Huawei Pocket S को Frost Silver, Ice Crystal Blue, Mint Green, Obsidian Black, Primrose Gold और Sakura Pink में खरीदा जा सकता है।
Huawei Pocket S के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Huawei Pocket S में 6.9 इंच की फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजोल्यूशन 2,790 x 1,188 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें एक 1.04 इंच की एक्सटरनल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 340 x 340 पिक्सल है जो कि नोटिफिकेशंस, समय और अन्य जानकारी दिखाने का काम करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Harmony OS 3 पर काम करता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 40 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हुवावे पॉकेट एस एक फ्लेक्सिबल ग्रेफाइट हीट डिसिपेशन (अपव्यय) सिस्टम के साथ आता है। बैटरी के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 40W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।