हुवावे ने जर्मनी के बर्लिन में होने वाले लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी के इस लॉन्च इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन
हुवावे पी9 लॉन्च करने की उम्मीद है। इसके साथ ही इंटरनेट पर नई लाइव तस्वीरों में हैंडसेट का फ्रंट और बैक पैनल भी दिख रहा है।
ifanr वेबसाइट के
मुताबिक, हुवावे ने 'बीयर' लिखी हुई एक बोतल और एक गिलास की तस्वीर के साथ एक इवेंट इनवाइट पोस्ट किया है। कंपनी द्वारा इसके अलावा अभी और कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है। खबरों और लीक के अनुसार
स्मार्टफोन के चार अलग-अलग वेरिएंट रेगुलर पी9, पी9 लाइट, पी9 मैक्स और एक चौथा वेरिएंट 'प्रीमियम पी9' लॉन्च किये जाएंगे।
इससे पहले आई रिपोर्ट में जिक्र था कि पी9 का चौथा वेरिएंट बड़े स्क्रीन, ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ आएगा। हुवावे पी9 के चौथे वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत कैमरा होगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप होने की भी जानकारी दी गई है जिसमें से एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। इसमें कुछ कैमरा ट्रिक भी दिए जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया था कि चौथे वेरिएंट में कुछ ऐसे अनोखे फ़ीचर होंगे जो बाकी तीन वेरिएंट का हिस्सा नहीं हैं।
हुवावे पी9 की नई लीक तस्वीरों में डुअल कैमरा होने का खुलासा भी हुआ है। टिप्सटर ईवान ब्लास द्वारा
ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर से पता चलता है कि पी9 का डिजाइन काफी हद तक हुवावे के पिछले फ्लैगशिप से ही मिलता-जुलता है। इस तस्वीर में दोनों कैमरे डुअल एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस सेंसर के साथ टॉप कॉर्नर पर दिये गए हैं।
हालांकि फोन में होने वाले दूसरे फोन का उद्देश्य अभी तक साफ नहीं है लेकिन वाइड एंगल तस्वीर लेने या तस्वीर लेने के बाद री-फोकस करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्रंट पैनल पर इस मेटल डिवाइस में चैम्फर्ड ऐज हैं। बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम जैक और लाउडस्पीकर भी इस स्मार्टफोन में दिख रहा है।
यह स्मार्टफोन कंपनी के अपने किरिन 950 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 3 जीबी रैम और ग्राफिक्स के लिए माली-टी880 जीपीयू है। स्मार्टफोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 3900 एमएएच बैटरी होने की भी उम्मीद है।