हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei अगले महीने 26 मार्च को पेरिस में आयोजित इवेंट के दौरान Huawei P30 और P30 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कुछ समय पहले हुवावे ने इस बात का संकेत दिया था कि हुवावे पी30 और हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन को मार्च अंत तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब Huawei ने तारीख से पर्दा उठा दिया है। हुवावे मोबाइल ने एक वीडियो को जारी किया है जिससे फोन की कैमरा क्षमता के बारे में पता चलता है और साथ ही वीडियो में तारीख का भी जिक्र है।
वीडियो को देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि बेहतर मैक्रो शॉट्स के लिए Huawei P30 सीरीज़ अपग्रेड लॉसलेस ऑप्टिकल ज़ूम सिस्टम के साथ आएगी।
Huawei Mobile ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की है कि हुवावे पी30 सीरीज़ से अगले महीने 26 मार्च को पर्दा उठाया जाएगा। ट्वीट के साथ एक टीज़र वीडियो को भी साझा किया गया है।
टीज़र वीडियो में ज़ूम शॉट की मदद से पेरिस के अलग-अलग स्मारकों को दिखाया गया है। हुवावे पी30 सीरीज़ के अंतर्गत
Huawei P30 और Huawei P30 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) से इस बात का पता चला है कि फोन में ड्यू ड्रॉप नॉच होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो हुवावे पी30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और हुवावे पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है। वॉल्यूम और पावर बटन को फोन के दाहिनी तरफ जगह मिलेगी।
अब तक
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Huawei P30 और Huawei P30 Pro स्मार्टफोन हाइसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट से लैस होंगे। हुवावे पी30 में 6.1 इंच का OLED पैनल तो वहीं Huawei P30 Pro में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा। Huawei P30 में 8 जीबी रैम तो वहीं Huawei P30 Pro में 12 जीबी रैम हो सकती है।