हुवावे अगले महीने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। शेनज़ेन की स्मार्टफोन निर्माता मार्च 2018 में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज़ का स्मार्टफोन Huawei P20 पेश करेगी। कंपनी द्वारा 27 मार्च को पेरिस में होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने की ख़बर है। हुवावे बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नए हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी अपनी नई सीरीज़ के लिए एक अलग इवेंट का आयोजन करेगी।
जीएसएमअरीना के
मुताबिक, हुवावे के नए स्मार्टफोन का नाम पी11 या पी20 होगा। एंड्रॉयड सेंट्रल द्वारा ज़ारी एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि हुवावे के ट्रेडमार्क के आवेदन से
पी20 नाम के संकेत मिलते हैं। जाने-माने टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने इससे
पहले खुलासा किया था कि हुवावे तीन नए स्मार्टफोन- हुवावे पी20, हुवावे पी20 लाइट और हुवावे पी20 प्लस पर काम कर रही है।
इससे पहले दिसंबर 107 में एक रिपोर्ट से पता चला था कि हुवावे 2018 में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इलेक्ट्रा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स द्वारा (हुवावे फोन की इंपोर्टर कंपनी) इज़रायल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुवावे पी20 सीरीज़ के खुलासे का दाव किया गया था। ख़ास बात है कि इस रिपोर्ट में दो और स्मार्टफोन का ज़िक्र था। जिनका नाम माया और सेलिना थे। इन फोन को 2018 की पहली तिमाही में हुवावे द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
हुवावे की पी सीरीज़ को नए कैमरा फ़ीचर के लिए जाना जाता है और इस साल भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। कंपनी ने एमडब्ल्यूसी 2017 में
हुवावे पी10 और
पी10 प्लस लॉन्च किए थे। पी10 के बाद पी11 लॉन्च ना कर, पी20 को लॉन्च करने से संकेत मिलते हैं कि नए डिवाइस पिछले साल की तुलना में बड़े अपग्रेड होंगे। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि हुवावे पी20 में कंपनी का किरिन 970 एआई प्रोसेसर और एंड्रॉयड ओरियो दिया जाएगा। यह एक फुल स्क्रीन और तीन रियर कैमरे वाला फोन हो सकता है।
एक और टिप्सटर इवाान ब्लास ने पिछले साल दिसंबर में
एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी। गौर करने वाली बात है कि हुवावे द्वारा अगले साल अमेरिका में अपनी स्मार्टफोन रेंज के विस्तार की योजना है।