हुवावे पी10 और पी10 प्लस MWC 2017 में लॉन्च, इसमें हैं डुअल रियर कैमरे

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 26 फरवरी 2017 20:47 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी ने इन फोन के लिए भी कैमरा ब्रांड लाइका के साथ साझेदारी की है
  • मेटल बॉडी वाले इन डिवाइस में पुराने वेरिएंट की तुलना में बहुत अंतर हैं
  • स्मार्टफोन बनाने में हाइपर डायमंड कट फिनिशिंग तकनीक का हुआ है इस्तेमाल
उम्मीद के मुताबिक, हुवावे ने बार्सिलोना में पी10 और पी10 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी ने इन फोन के लिए भी कैमरा ब्रांड लाइका के साथ साझेदारी की है। फोन में लाइका ब्रांड के डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं। मेटल बॉडी वाले इन डिवाइस में पुराने वेरिएंट की तुलना में बहुत अंतर है, ख़ासकर डिजा़इन, प्रोसेसर, कैमरा और सॉफ्टवेयर में। डिवाइस को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में आठ रंग में पेश किया गया है। हुवावे ने इस इवेंट में वॉच 2 को भी पेश किया।

हुवावे पी10 की कीमत 649 यूरो (करीब 45,700 रुपये) और हुवावे पी10 प्लस 4 जीबी की कीमत 699 यूरो (करीब 49,200 रुपये) है। वहीं, हुवावे पी10 प्लस 6 जीबी का दाम 799 यूरो (करीब 56,300 रुपये) है। दोनों ही स्मार्टफोन मार्च की शुरुआत से दुनियाभर के कई मार्केटों में उपलब्ध होंगे।

स्मार्टफोन को बनाने में कंपनी ने हाइपर डायमंड कट फिनिशिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। इससे फोन को खरोंच और ऊंगलियों के निशान से प्रोटेक्शन मिलती है। ये स्मार्टफोन ग्रीनरी, डेज़लिंग ब्लू, प्रेस्टीज गोल्ड, डेज़लिंग गोल्ड, रोज़ गोल्ड, मिस्टिक सिल्वर, क्रिमिक व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में आएंगे। इन स्मार्टफोन की एक और अहम खासियत फिंगरप्रिंट सेंसर हैं जो फ्रंट पैनल पर ग्लास के नीचे मौज़ूद हैं। यह गेस्चर सपोर्ट के साथ आते हैं। उदाहरण के तौर पर शॉट टैप से आप वापस जाएंगे। लंबे समय तक टैप करने पर आप होम पेज पर वापस चले जाएंगे।

(जानेंः हुवावे पी10 प्लस बनाम हुवावे पी10 )

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पी10 और पी10 प्लस में हाइसिलिकॉन किरिन 960 चिपसेट इस्तेमाल किए गए हैं। हुवावे पी10 में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। हुवावे पी10 प्लस के दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। दोनों ही हैंडसेट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे।
Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनमें 20 मेगापिक्सल वाले सेंसर मोनोक्रोम डिटेल लेते हैं और 12 मेगापिक्सल के सेंसर आरजीबी डिटेल लेते हैं। यह 4के वीडियो, 3डी फेसियल रिकॉग्निशन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, 4-इन-वन हाइब्रिड ऑटोफोकस और हाइब्रिड ज़ूम से लैस है। कैमरा ऐप में यूज़र के लिए कई मोड दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.9 अपर्चर और 2x ब्राइटनेस के साथ आता है। ये डुअल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित ईएमयूआई 5.1 ओएस पर चलते हैं। कनेक्टिविटी फ़ीचर में  802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस और डीएलएनए शामिल हैं।

हुवावे पी10 में 5.1 इंच का एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है और 3200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। दूसरी तरफ, हुवावे पी10 प्लस में 5.5 इंच का 2के (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है और बैटरी 3750 एमएएच की है। दोनों ही स्मार्टफोन 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस हैं। दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। हुवावे का दावा है कि 30 मिनट चार्ज करने पर फोन की बैटरी एक दिन तक चल जाएगी।
Advertisement

इसके साथ हुवावे ने नए कवर केस भी पेश किए। वहीं, लिमिटेड एडिशन पाउच पर्स भी फोन के लिए पेश किया गया है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.10 इंच

प्रोसेसर

हाइसिलिकॉन किरिन 960

फ्रंट कैमरा

12-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

20-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

3100 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

1440x2560 पिक्सल
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

हाइसिलिकॉन किरिन 960

फ्रंट कैमरा

12-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

20-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

3750 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

1440x2560 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा वाले Pixel फोन की कीमत गिरी 25 हजार से ज्यादा, देखें डील
  2. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में IT हायरिंग 16 प्रतिशत बढ़ी, AI स्किल्स की ज्यादा डिमांड
  2. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
  3. 70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!
  4. इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!
  5. आपका WhatsApp डेटा खतरे में? 56 हजार डाउनलोड्स के बाद खुला राज, एक्सपर्ट ने दी सलाह
  6. चीनी कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एंड्रॉयड और विंडोज दोनों पर करेगा काम
  7. EPFO पोर्टल और Umang ऐप पर EPF पासबुक कैसे देखें
  8. ANC सपोर्ट और 40 घंटे की बैटरी वाले नेकबैंड Lava Probuds Wave 931 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. Meta AI सर्वर में सेव रखता है आपकी WhatsApp चैट! इस तरह डिलीट करें अपना पर्सनल डेटा
  10. OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.